Pages

बुधवार, 21 सितंबर 2022

नाबालिग बालिका का अपहरण करने वाले आरोपी निजामाबाद से चढ़ा पुलिस के हत्थे ऑपरेशन मुस्कान के तहत आरोपी गिरफ्तार


श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ श्री के.के.पटेल, निरीक्षक श्री सुरेन्द्र स्वर्णकार थाना प्रभारी डोंगरगढ़ के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राधा बोरकर के नेतृत्व में पुलिस चौकी मोहारा में प्रार्थीया श्रीमति जानकी बाई पति किशुन राम वर्मा उम्र 45 साल निवासी मोहारा पुलिस चौकी मोहारा की दिनांक 02.02.22 को रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 01-02/02/2022 को इसकी नाबालिग पुत्री दरम्यानी रात्रि घर से बिना बताये कही चली गई है। कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 13/ 2022 कायम कर जांच पतासाजी में लिया गया एवं उच्चतम् न्यायालय के आदेशानुसार अपराध क्रमांक 96/2022 धारा 363 भादवि पंजीबंद कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अपहृत बालिका लांझी जिला बालाघाट एवं निजामाबाद में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम गठित कर भेजा गया था, निजामाबाद से विकास एकुलकर उर्फ विक्की पिता सुनील एकुलकर उम्र 21 साल निवासी सिंघोला थाना लांझी जिला बालाघाट म.प्र. के कब्जे से अपहृता बालिका को दिनांक 20.09.22 को बरामद किया गया, अपहृता द्वारा पुंछताछ में दिनांक घटना को 01-02/02/22 के दरम्यानी रात विकास एकुलकर द्वारा मुझे शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर लांझी एवं निजामाबाद ले जाकर अपने साथ रखकर लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा है बताया गया। प्रकरण में आरोपी विकास एकुलकर के विरूद्ध धारा 366,376 (2) (ढ) भादवि 4,5 (ठ).6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गयी, विवेचना पर आरोपी विकास एकुलकर पिता सुनील एकुलर उम्र 21 साल निवासी सिंघोला थाना लांझी जिला बालाघाट (म.प्र) के विरूद्ध अपराध सबुत पाने से दिनांक 21.09.22 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय डोंगरगढ़ के समक्ष पेश किया गया, आरोपी को न्यायालय से न्याययिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक राधा बोरकर, सउनि रेखलाल भलावे, प्र०आर० 659 सियाराम धुर्वे, आर0क्र0 1258 परमानंद बोगा, आर० क० 1255 शिवलाल वर्मा की भूमिका सराहनीय रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें