आज दिनांक 30.09.2022 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा जिले के पी.सी.आर. एवं चीता स्कॉट के अधिकारी/कर्मचारियों को नीले रंग का कैप जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस का मोनो एवं राजनांदगांव पुलिस लिखा हुआ है को वितरण किया गया एवं जवानों को अपने कर्तव्य के प्रति मोटिवेट किया गया। जवानों द्वारा भी पुलिस अधीक्षक के हाथों कैप पाकर उर्जान्वित हुए अब यह दोनों टीम नीली कैप पहन कर अलग लुक में शहर में गश्त करते नजर आयेगी। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल एवं रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे।
शुक्रवार, 30 सितंबर 2022
नाबालिग बालिका को भगाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार नाबालिग बालिका को आरोपी के कब्जे से महाराष्ट्र से किया गया बरामद
पुलिस चौकी चिचोला थाना छुरिया के अपराध क्र0- 394/2022 धारा- 363 भादवि0 के प्रकरण में प्रार्थी द्वारा अपनी नाबालिग बालिका को दिनांक- 20.09.2022 को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है की रिपोर्ट पर दिनांक- 22.09.2022 को अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के अपहृता एवं अज्ञात आरोपी के पता तलाश हेतु वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अति पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री के0के0 पटेल से दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी महोदय श्री राम अवतार धु्रव के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी चिचोला चेतन सिंह चन्द्राकर द्वारा दिनांक- 29.09.2022 को अपहृता के माबाईल के आईएमईआई के आधार पर लोकेशन प्राप्त कर लोकेशन गोंदिया महाराष्ट्र का मिलने पर तत्काल पुलिस चौकी चिचोला से पुलिस स्टॉप गोंदिया के लिये रवाना किया गया जहां नाबालिग अपहृता को आरोपी शिवम कुमार बघेल पिता स्व0 भागीलाल बघेल उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड न0- 04 राधा कृष्ण मंदिर के पास ग्राम लाल बहादुर नगर पुलिस चौकी चिचोला जिला राजनंादगांव (छ0ग0) के कब्जे से शास्त्रीय चौक बजाज कैमेकिल के पिछे थाना सीटी पुलिस जिला गांेदिया (महाराष्ट्र) के पास बरामद किया गया है। पुछताछ पर आरोपी द्वारा अपहृता को नाबालिग जानते हुये बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर मंदिर में शादी करना एवं शारीरिक संबंध बनाना पाये जाने से आरोपी को धारा- 363, 366, 376 भादवि0 एवं 3(क), 4 पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में सउनि विनोद कुमार वर्मा, म0प्र0आर0- 504 ए0पी0 शीला, म0प्र0आर0- 846 चन्द्रकली कंवर, आरक्षक 160 देवीलाल साहू, आरक्षक- 1741 लीलाधर मण्डलोई का विशेष योगदान रहा।
गुरुवार, 29 सितंबर 2022
ग्राम पेण्ड्री बाईपास चौक के पास झोपडीनुमा होटल में अवैध शराब के बिक्री की सूचनाथी ।मुखबीर सूचना पर की गई कार्यवाही
• आरोपी होटल संचालक यादराम साहू के कब्जे से कुल 26 पौवा देशी प्लेन व गोवा
अंग्रेजी शराब बरामद
• अवैध शराब के विरूध्द जारी रहेगी पुलिस कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा चलाये जा रहे नशा उन्मुलन अभियान के अन्तर्गत अति० पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री संजय महादेवा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमित पटेल के दिशा निर्देश मे थाना प्रभारी लालबाग संजय नाग के नेतृत्व में दिनांक 28/09/2022 को मुखबीर सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग 53 ग्राम पेण्ड्री बाईपास चौक के किनारे संचालित झोपड़ीनुमा होटल मे रेड कार्यवाही किया । होटल संचालक यादराम साहू पिता स्व० दिलीप साहू उम्र 31वर्ष निवासी ग्राम पेण्ड्री वार्ड नं0-20 थाना लालबाग जिला राजनांदगांव के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी के भीतर भरा 26 पीव्वा देशी प्लेन शराब व 10 पौव्वा गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब कुल 36 पीव्वा शराब, मात्रा 6.480 बल्क लीटर वजह सबूत में मौके पर गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी यादराम साहू के विरूध्द अपराध क्रमांक 535/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा
गया है । उक्त कार्यवाही में उप निरी0 संजय नाग, सउनि0 राजू मेश्राम, आर0क्र0 क्रमश:
- 1140 भूपेन्द्र चन्द्रा, 88 राकेश ठवरे, 583 राजेश श्रीवास्तव, 1142 रवि वर्मा का विशेष योगदान रहा है ।
मां बम्लेश्वरी के भक्तो ने निकाली माता की चुनरी यात्रा,,सैकड़ों लोग पहुंचे मां बम्लेश्वरी के दरबार।
डोंगरगढ --नवरात्र पर्व पर धर्मनगरी डोंगरगढ में माता के भक्तों के द्वारा रेल्वे स्टेशन स्थित दुर्गा मंदिर से माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करने के पश्चात 41 फिट लंबी भव्य चुनरी यात्रा निकाली यह शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर में पहुची जहां भक्तों ने माँ बम्लेश्वरी देवी की पूजा अर्चना कर माता को चुनरी भेट की।
-चुनरी यात्रा के शहर भ्रमण के दौरान माता के भक्तों ने जगह जगह चुनरी यात्रा का भव्य स्वागत किया,आयोजको ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माता की चुनरी यात्रा का आयोजन किया गया है और माँ बम्लेश्वरी देवी से आशिर्वाद की कामना की गई है।
सोमवार, 26 सितंबर 2022
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में कुंवार नवरात्रि पर्व डोंगरगढ़ मेला ड्यूटी में तैनात जवानों को ब्रीफ कर किया गया ड्यूटी वितरण।
दिनांक 26.09.2022 से 04.10.2022 तक मां बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ कुंवार नवरात्रि का पर्व मनाया जायेगा। इस दौरान डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु श्रद्वालुगण लाखों की संख्या में आने की संभावना है। इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं सम्पूर्ण नवरात्रि पर्व को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अलग-अलग जिलों का बल बुलाया गया है जिसमें पुलिस जिला बल, सीएएफ, होम गार्ड, यातायात पुलिस जिसमें 04 सेक्टर लगभग 1000 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का कुंवार नवरात्रि पर्व डोंगरगढ़ मेला ड्यूटी लगाया गया है, जिसे क्षीरपानी परिसर में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर एवं सेनानी 8वीं वाहिनी राजनांदगांव सरजूराम सलाम द्वारा ब्रीफ कर ड्यूटी वितरण किया गया। यातायात पुलिस द्वारा अंजोरा बाई पास से डोंगरगढ़ तक पैदल यात्रियों के लिए जगह-जगह बैरिकेट व पुलिस जवान तैनात किया गया है। उपर बम्लेश्वरी मंदिर से निचे मां बम्लेश्वरी मंदिर तक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है ताकि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार का परेशानियों का सामना न करना पड़े।
नवरात्रि पर्व के प्रथम दिन माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री भूपेश बघेल के डोंगरगढ़ आगमन के पूर्व पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा दिनांक 26.09.2022 को डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी क्षीरपानी प्रांगण में वीआईपी सुरक्षा ड्यूटी एवं मेला ड्यूटी मे लगे बल को ब्रीक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।
रविवार, 25 सितंबर 2022
राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने ग्राम कातुलवाहि में मृतात्मा प्रेरणा जंघेल के परिजनों से भेंटकर बिटिया को श्रद्धांजलि दी और परिवार को संबल प्रदान किया
महेन्द्र शर्मा बंटी - राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने रविवार को राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम कातुलवाहि में मृतात्मा प्रेरणा जंघेल के निवास पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने मृतक प्रेरणा जंघेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद ने घटना की पूरी जानकारी ली और परिजनों को उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया,साथ ही परिवार की माँग अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रफुल पटेल से बात करके फोरेंसेन्सिक रिपोर्ट के आधार पर पुनः जांच करने को कहा। इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जैन मेश्राम, महामंत्री कचरू साहू, सांसद प्रतिनिधि परविंदर सिंह मोंटी,अनिल पाण्डेय,मीना यादव,प्रवीर सोनी,गीता मानिकपुरी,मनीष सोनी,दुर्गा यादव,मानिक सेन,शैलेश महोबिया आदि कार्यकर्तागण सहित ग्रामीण मौजूद थे।
थाना सोमनी क्षेत्र के नेशनल हाईवे के पास ग्राम ठेकवा मोड़ में अज्ञात लाश मिलने पर उसकी पहचान कर 24 घण्टे के भीतर अंधे कत्ल का किया गया खुलासा।
उधारी का 5000/- रूपये मागने पर आरोपी ने ले ली मृतक की जान।
सोमनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे घटना के बाद लाश को छिपाने में प्रयुक्त मृतक का कार भी बरामद।
मृतक एवं आरोपी दोनों में आपसी लेनदेन को लेकर हुआ बहस जिसपर आरोपी द्वारा केबल से गलाघोट कर दिया गया घटना को अंजाम।
हत्या करने के बाद आरोपी द्वारा मृतक के कार में लाश को रखकर छुपाने के उद्देश्य से नेशनल हाईवे के पास ग्राम ठेकवा मोड़ लेजाकर रोड के किनारे झाडियों में फेका लाश।
आरोपी दानिश खान के निशादेही पर सोमनी पुलिस द्वारा मृतक का कार एवं मोबाईल फोन किया गया बरामद।
थाना सोमनी, कोतवाली एवं सायबर सेल,पीसीआर टीम की संयुक्त कार्यवाही।
आरोपीः- दानिश खान पिता अनवर खान उम्र 22 वर्ष निवासी बख्तावर चाल, तुलसीपुर, राजनांदगाव (छ.ग.)
मृतक :- संतोष यादव पिता देवनारायण यादव, उम्र 40 वर्ष निवासी पुलिस लाईन राजनांदगांव (छ.ग.)
विवरण :- दिनांक 24.09.2022 को प्रातः 08ः30 बजे प्रार्थी प्रहलाद मानिकपुरी पिता अगरदास मानिकपुरी निवासी ठेकवा द्वारा थाना सोमनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम ठेकवा का कोटवार है नेशनल हाईवे से ग्राम ठेकवा जाने वाले मार्ग पर ग्राम ठेकवा तिराहा भाठा सड़क के किनारे झाड़ी के पास अज्ञात व्यक्ति (पुरूष) जिसने नीला टी-शर्ट, नीला जीन्स पैंट पहना हुआ है करीबन 35-40 वर्ष का है मृत अवस्था में पढ़ा हुआ है। रिपोर्ट पर थाना सोमनी में मर्ग क्रमांक 38/22 धारा 174 जा.फौ. कायम किया गया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सोमनी विनय सिंह बघेल द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर घटना स्थल रवाना किया गया। घटना की गंभीरता को दखते हुये तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के पर्यवेक्षण में थाना सोमनी, थाना कोतवाली, चीता स्क्वार्ड एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल शव की पहचान कराने एवं मामले का खुलासा जल्द से जल्द करने हेतु निर्देशित किया। घटना स्थल पर पुलिस टीम एवं एफ.एस.एल. टीम पहुंचने पर शव की पहचान रक्षित केन्द्र राजनांदगांव के एम.टी. शाखा में कार्यरत आरक्षक संतोष यादव पिता दवनारायण यादव उम्र 40 साल, निवासी पुलिस लाईन राजनांदगांव के रूप में हुआ। जिसके बाद रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता भी अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंच कर आरोपी पतातलाश में गठित पुलिस टीम का सहयोग किये। घटना की पतासाजी हेतु शहर एवं टोलप्लाजा का एवं शहर के अन्य जगहों का सी.सी.टी.व्ही फुटेज खंघाला गया जिसमें पाया कि रात्रि में मृतक को उसके कार में बैठाते हुए संदेही का फुटेज आने पर आरोपी की पहचान कर उसकी पता तलाश किया गया। मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी से गहन पूछताछ पर बताया कि वह रेवाडीह चौक में मृतक से मिलने पर उसके साथ शराब का सेवन किया बातचित के दौरान मृतक संतोष यादव द्वारा उसे पूर्व में कोर्ट में न्यायालयीन कार्य के लिए 5000/- रूपये उधारी दिया था जिसकी मांग उसके द्वारा किया गया। उसके बाद दोनो मृतक के कार से सीलाथीजन स्कूल ममतानगर के पास आये वहां भी दोनो शराब पीए उसके बाद उधारी का रकम लौटाने के लिए दोनों में बहस हुआ उसके बाद मृतक कार में बैठा और आरोपी दानिश खान कार के पीछले सीट पर बैठा और वहां रखे मोबाईल चार्जर के केबल से उसके गर्दन में फसाकर गलाघोट दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उसके बाद वह मृतक को बाजू के सीट में बैठाकर ठेकवा तिराहा मार्ग सोमनी में लेजाकर मृतक के लाश को फैक दिया। आरोपी के निशानदेही पर मृतक का कार, भूरा रंग का पर्स, मोबाईल, गला घोटने में प्रयुक्त केबल वायर को बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया मामले की विवेचना की जा रही है।
शनिवार, 24 सितंबर 2022
ग्राम बोरतलाव में चलित थाना का सफल आयोजन
बकरकट्टा के ग्राम भोथली जाने वाले जंगल के रास्ते में 07 किलों का टिफिन बम बरामद
नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुॅचाने एवं हथियार लूटने की नियत से लगाये गए आईईडी को किया गया विफल ।
जिला पुलिस बल, डीआरजी, बीडीएस टीम एवं आईटीबीपी टीम की सयुक्त कार्यवाही ।
नक्सलियों के खिलाफ लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाये जा रहे है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई अंकिता शर्मा को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को सर्चिंग के दौरान नुकसान पहुॅचाने एवं हथियार लूटने की नियत से ग्राम पण्डरीपथरा से भोथली जाने वाले रास्ते पर एक टिफिन बम लगाये गये है। उक्त सूचना की पुनः तस्दीक कराया गया। सूचना की पुष्टि होने पर उपरोक्त टिफिन बम को बरामद करने हेतु थाना बकरकट्टा, कैम्प मलैदा एवं कैम्प बुढानभाठ आईटीबीपी बकरकट्टा व राजनांदगांव के नेतृत्व में जिला बल, डीआरजी, बीडीएस टीम राजनादगांव एवं आईटीबीपी की सयुक्त पार्टी थाना बकरकट्टा से कुन्ही, केकराझोला, पण्डरीपथरा, भोथली जंगल, मरकाटोला, सरोधी की ओर, जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी की सयुक्त पार्टी कुकरापाठ, दुतागढ़, दैहान एवं मिरचाही की ओर तथा बेस कैम्प मलैदा से हॉक फोर्स कैम्प मलैदा के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, हॉक फोर्स मलैदा एवं आईटीबीपी मलैदा की सयुक्त पार्टी ग्राम खम्हारडीह, घोडापाठ, टांगला व कौहाबहरा की ओर रवाना किया गया। सर्चिंग करते पण्डरीपथरा के लूटाही जंगल भोथली जाने वाले जंगल रास्ते के पास वायर दिखायी दिया, जिसे बीडीएस टीम द्वारा सतर्कता पूर्वक सर्च कर लगभग 07 किलों का टिफिन बम निकाला गया, और सुरक्षा बलो की सुझबूझ एवं सतर्कता के चलते नक्सलियों के मंसूबों को विफल करने में सफलता मिली।
शुक्रवार, 23 सितंबर 2022
विलुप्ति के कगार पर भेड़िया दिखा उदयपुर वन परिक्षेत्र में
भारतीय वृक (Indian wolf) या भारतीय भेड़िया जिसका वैज्ञानिक नाम कैनीस लुपस पैलीपेस (Canis lupus pallipes) है, वृक (भेड़िए) की एक जीववैज्ञानिक उपप्रजाति है जो भारतीय उपमहाद्वीप और पश्चिमी एशिया में पाई जाती है।
दिनांक 21/09/2022 को उदयपुर वन परिक्षेत्र में भेडियो का जोड़ा सड़क पार करते देखा गया है । जिसकी तस्वीर वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर प्रतीक ठाकुर ने अपने कैमरे में कैद कर ली। सुरगुजा का यह मैदानी इलाका आदि काल से ही भेडियो का प्राकृतिक वास रहा है। यह इलाका जैव विविधता से सम्पन्न है , जहा कई प्रकार के जानवर जैसे हाथी , चीतल हिरण , जंगली सुवर ,सुनहरा सियार , उड़ने वाली गिलहरी, लोमड़ी व कई दुर्लभ पक्षी जैसे वेलवेट फ्रॉंटेड नटहेच , वाइट थ्रोटेड फनटैल , ग्रेटर गोल्डनबैक, करन मिट्ठू अन्य पाए जाते है । यह वही वन परिक्षेत्र है जहा भारत के आखिरी चीतों को भी देखा गया था।
भारतीय भेड़िया जो विलुप्त होने के कगार पर हैं इन्हें बाघ के बराबर संरक्षण प्राप्त है। किन्तु भारत देश में केवल एक ही भेड़िया अभ्यारण है। हमारे देश में आज ३१०० से कम भेड़िये बचे है और इस दृष्टिकोण से सुरगुजा संभाग भेडियो के लिए काफी महत्वपूर्ण प्राकृतिक वास है। आशा करते है कि प्रशासन एवं शासन जल्द ही छत्तीसगढ़ के आखिरी भेडियो के संरक्षण के लिए कदम आगे बढ़ाएंगे।
सहारा निवेशकों के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
राजनांदगांव 23 सितम्बर 2022। जिले में चिटफंड कंपनी सहारा निवेशकों के द्वारा निवेश किए गए राशि की वापसी का कार्य किया जा रहा है। तहसील कार्यालय राजनांदगांव में निवेशकों द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रमाणीकरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने तहसील कार्यालय पहुंचकर सत्यापन कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सत्यापन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि सभी आवश्यक दस्तावेजों का बारीकी से परीक्षण करें। उन्होंने कहा कि दस्तावेज सत्यापन के आधार पर वास्तविक निवेशक को राशि मिले इसका विशेष ध्यान रखने कहा। उन्होंने पंजी संधारित करते हुए निवेशकों की आवश्यक जानकारी रखने कहा। दस्तावेज सत्यापन करर्ताओं ने बताया कि निवेशकों द्वारा सहारा कंपनी में निवेश किए गए राशि की ओरिजनल बॉन्ड कॉपी, बैंक स्टेटमेंट, बैंक पासबुक की कॉपी, आधार कार्ड और शपथ पत्र लिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अभी 1042 निवेशकों के द्वारा यहां रकम वापसी के लिए आवेदन किया गया है। प्रतिदिन 200 से 250 लोगों को सत्यापन के लिए बुलाया जा रहा है। सत्यापन और प्रमाणित हो जाने पर संबंधित निवेशकों की रकम वापसी की कार्यवाही की जाएगी। निवेशकों द्वारा निवेश किए गए कुल राशि का अभी वर्तमान में 25 प्रतिशत राशि वापस की जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि गंभीरता के साथ आवेदनों का परीक्षण करें। किसी प्रकार की कोई चूक ना हो, इसका विशेष ध्यान रखें कहा गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के नितिनिर्णय के अनुसार जिले में चिटफंड कम्पनी के निवेशकों के रकम वापसी का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर इस कार्य की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस अवसर पर एसडीएम श्री अरूण वर्मा, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आगामी क्वॉर रात्रि पर्व को शांति पूर्ण सफल बनाने हेतु डोंगरगढ़ पुलिसएंव समस्त विभाग अलर्ट मोड़ पर #ज्ञानचंद देखिए डोंगरगढ़ का रोड़ मैप
1- होटल / लॉज / नारियल प्रसाद एंव आटो संचालको की ली गई मीटिंग 2- होटल / लॉज संचालको को सीसीटीवी कैमरा व फायर सेफ्टी सिस्टम लगाने हेतु दिये गये निर्देश
3- यात्रियो के लिये आने जाने के मार्ग का किया गया निर्धारण
आज दिनांक 23/09/2022 को श्री गिरीश रामटेके अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय डोंगरगढ़, श्री कृष्ण कुमार पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ एंव निरीक्षक सुरेन्द्र स्वर्णकार थाना प्रभारी डोंगरगढ़ की उपस्थिति में नवरात्रि पर्व को मद्दे नजर शहर के आम जनता एंव बाहर से आये श्रध्दालुओ को किसी प्रकार से असुविधाये ना हो इस आशय को ध्यान में रखकर समस्त विभाग के अधिकारी एंव कर्मचारी की उपस्थिति में शहर के दुकानदारों, होटल संचालको नारियल प्रसाद दुकानदारों एंव आटो चालको की मीटिंग आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दी गयी है एंव नवरात्रि पर्व में सरहदी राज्यो से आने वाले पाकेट मारो पर सतत निगरानी रखने रेल्वे सुरक्षा बल के साथ समन्वय बनायी गयी है साथ ही साथ शहर के व्यस्तम मार्गो पर सुचारू रूप से आवागमन संचालित हेतु रोड किनारे स्थित दुकानदारो को बिक्री हेतु रखे सामानो को रोड के किनारे नही लगाने की समझाईस दी गयी एंव मंदिर ट्रस्ट समिति को पब्लिक के नियंत्रण हेतु सीढियो में ड्रॉप गेट, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा लगवाने एंव दुकानदारो को फायर सेफ्टी सिस्टम अनिवार्य रूप से लगवाने का निर्देश दी गयी है तथा नवरात्रि पर्व डियुटी हेतु बाहर से आये अधिकारी / कर्मचारियो के ठहरने के स्थान का मुआयना की जा कर आवश्यक सुविधाओ की पुख्ता प्रबंध की गयी है एंव आने जाने वाले यात्री के लिये मार्ग व्यवस्था तैयार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन पर अगामी नवरात्रि, दशहरा, दिपावली त्यौहार के पूर्व भीड़-भाड़ को देखते हुये विजिबल पुलिसिंग के तहत लगातार बैंक चेकिंग किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन में अगामी नवरात्रि, दशहरा, दिपावली त्यौहार के पूर्व सुरक्षा के दृष्टिकोण से समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों के समस्त बैंकों एवं एटीएम को चेक करने हेतु निर्देशित किया गया। दिनांक 23.09.2022 को थाना डोंगरगांव, डोंगरगढ़, बोरतलाव, छुरिया पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दलबल के साथ बैंकों के आसपास एवं बैंकों के अंदर आंतरिक सुरक्षा एवं एटीएम को चेक किया गया। बैंकों के सुरक्षा के लिए लगाये गये उपकरण सी.सी.टी.व्ही कैमरे, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, डबल लॉक की स्थिति, लॉकर और सुरक्षा अलार्म आदि को बारीकि से चेक किया गया। चेकिंग के दौरान बैंकों में कई जगह सीसीटीव्ही एवं अलार्म सिस्टम खराब पाये गये जिसे सुधरवाने हेतु बैंकों के प्रबंधकों को कहा गया साथ ही बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर उपस्थि संदिग्ध व्यक्तियों की भी चेकिंग की गई।
कांग्रेस की चुनौती को समीर ने स्वीकार किया
राजनांदगांव! भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य समीर श्रीवास्तव ने पिछले दिनों टीवी न्यूज चैनल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमरजीत सिंह चावला की उस चुनौती को स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होने भाजपा के किसी भी नेता को 52 किलोमीटर की पदयात्रा एक दिन में करने का चैलेंज किया था।
एक बयान में समीर श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होने चावला की यह चुनौती स्वीकार है, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने एक दिन में 52 किलोमीटर की यात्रा की थी जिसे चावला ने भाजपा के लिये एक चुनौती बताया था और टीवी चैनल में यह कहा था कि भाजपा का कोई भी नेता या माई का लाल पदयात्रा करके दिखाये, इस चुनौती को वे भाजपा के एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में स्वीकार कर रहे है तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्मतिथि 25 सितंबर को राजनांदगांव से सुबह 07 बजे प्रस्थान करेंगे समीर श्रीवास्तव के साथ जिला भाजयुमो के सहकोषाध्यक्ष रोहित मलकानी व जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी खोमन मेश्राम भी पदयात्रा करेंगे तथा 52 किलोमीटर पश्चात् 53वे किलोमीटर में उनकी यात्रा रूकेगी व दूसरे दिन फिर सुबह 07 बजे से पदयात्रा प्रारंभ होकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रायपुर स्थित निवास स्थान पहुंचकर उनकी पार्टी द्वारा किये गये चैलेंज का जवाब दिया जायेगा तथा साथ में उन्हे 52 किलोमीटर पदयात्रा करने के लिये आमंत्रित किया जायेगा।इस पदयात्रा को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव द्वारा झंडी दिखाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा रक्षित आरक्षी केन्द्र राजनांदगांव में शुक्रवार जनरल परेड़ के दिन पुलिस जवानों का टर्नआउट एवं कीट-पेटी साज-सज्जा का किया गया निरीक्षण।
दिनांक 23.09.2022 को शुक्रवार जनरल परेड़ के दिन पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा रक्षित आरक्षित केन्द्र राजनांदगांव में परेड की सलामी ली व परेड का निरीक्षण किया गया इसी तारतम्य में पुलिस जवानों का टर्नआउट एवं कीट-पेटी साज-सज्जा का निरीक्षण किया गया। जिन अधिकारी कर्मचारियों का टर्नआउट एवं कीट-पेटी साज-सज्जा उच्चकोटि का पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशंसा दिया गया एवं जिन पुलिस जवानों का टर्नआउट एवं साज-सज्जा सामान्य स्तर का पाए गए उन्हें चेतावनी दी गई । साथ ही साथ डॉग स्कॉड व वाहन शाखा के वाहनों का भी निरीक्षण किया गया वाहनों के रखरखाव एवं मियाद के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई। परेड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, एसडीओपी डोंगरगढ़ कृष्णा कुमार पटेल, डीएसपी नेहा वर्मा, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता एवं 150 अन्य अधिकारी/ कर्मचारी सम्मिलित रहे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)