Pages

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

आंदोलन की चेतावनी के बाद महतारी एक्सप्रेस पहुंची लाल बहादुर नगरक्षेत्र की समस्या का समाधान विधायक नहीं आंदोलन हो गया है अब - हेमलाल वर्मा


..14 माह पहले लाल बहादुर नगर अस्पताल से बंद करके जिस महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस 102 को मानपुर मोहला भेज दिया गया था, जिसे 15 दिनों में वापस लाए नहीं तो आंदोलन की चेतावनी हमने 07 अक्टूबर को दिया था और देखिए आंदोलन का डर और जनता के ताकत का नतीजा मात्र 10 दिनों के अंदर 17 अक्टूबर को शाम 05 बजे लाल बहादुर नगर अस्पताल पहुंचा ,जिसका स्वागत अस्पताल के स्टाफ के साथ साथ क्षेत्र के भाजपा जनप्रतिनिधियों ने किया। जो 14 माह में वापस नहीं आया था जिसके लिए विधायक और कलेक्टर सर के पास यहां के सरपंच जो ब्लाक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष हैं वह विगत एक वर्ष से जा रहे थे , यहां के डाक्टरों के द्वारा कई बार पत्राचार किया गया परंतु 102 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस नहीं पहुंचा मात्र 10 दिन के अंदर ही महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस वापस आना यह दर्शाता है कि जब तक आप आंदोलन नहीं करोगे,जनता का डर नहीं दिखाओगे इस सरकार में कुछ नहीं होने वाला। हमने एक छोटा सा प्रयास किया और माता बहनों को जो प्रसव पीड़ा के समय एंबुलेंस नहीं मिलने पर प्राइवेट गाड़ी लगाकर ले जाना पड़ता तकलीफों का सामना करना पड़ता था उससे निजात मिलेगा हमारा प्रयास सफल रहा आज लगातार लाल बहादुर नगर क्षेत्र की जनता ने बता दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए अब विधायक नहीं आंदोलन करने से होगा चाहे आप किसानों के खेत में बिजली पोल लगाने का मामला हो ,फसल बीमा का मामला हो या नए तहसील का उद्घाटन हो और अब महतारी एक्सप्रेस हो आखिर इन सभी समस्या का समाधान के लिए क्षेत्र वासियों ने पहले विधायक दलेश्वर साहू को लगातार अवगत करवाया यहां तक क्षेत्र के कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने भी विधायक से निवेदन किया परन्तु समाधान नहीं हुआ इस पर किसान नेता हेमलाल वर्मा ने कहा कि सत्ता का नशा ऐसा चढ़ा की इन सब मामलों पर विधायक की सक्रियता तब नजर आई जब जनता आंदोलन के लिए बाध्य हुई और आखिर कार क्षेत्र वासियों का हर आंदोलन सफल हुआ सरकार को जनता के आंदोलन के सामने झुकना पड़ा.. इसके लिए भाजपा के सभी साथियों, ग्रामवासियों एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जिन्होंने साथ कंधा से कंधा मिलाकर हमारा साथ दिया जिनके माध्यम से हमारे बातों को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में आसानी हुई इन सभी आंदोलन मेे प्रमुख रूप से किसान नेता हेमलाल वर्मा,देवेन्द्र साहू,नोबल साहू,श्रीमती पुष्पलता वैष्णव जनपद सदस्य,घनश्याम वैष्णव,राज ताम्रकार,चेतन साहू, भोज वर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष,देवेन्द्र यादव,रामाधार ओझा,कुशल साहू ,प्रमोद वर्मा और पीताम्बर सिन्हा की सक्रियता रही

प्रदेश के मुख्यमंत्री सहकारिता आंदोलन का फलूदा बनाने में तुले है :अजय चंद्राकर




रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, विधायक शिवरतन शर्मा, सहकारिता नेता अशोक बजाज व सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने एकात्म परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मो. अकबर पर सहकारिता आंदोलन खत्म करने, पंचायती राज व्यवस्था को बदहाल बनाने, आदिवासियों का शोषण करने और कांग्रेस के लोगों को रेवड़ी बांटने का आरोप लगाया।

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ में सहकारिता आंदोलन को खत्म कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, नेताओं को संतुष्ट करने नियम कायदों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। केंद्र सरकार ने सहकारिता क्षेत्र के विकास के लिए सहकारिता मंत्रालय बनाया है और यहां भूपेश बघेल सहकारी समितियों का औचित्य ही समाप्त करने पर आमादा हैं। वे नियमों से खिलवाड़ कर रहे हैं। नियम बदल रहे हैं लेकिन क्या होगा, कैसे होगा, यह तय नहीं है। भूपेश बघेल की मनमर्जी से सहकारिता आंदोलन दम तोड़ चुका है। सहकारी समितियों में नियम विरुद्ध प्रशासक की नियुक्त कर रहे हैं। कौन नियुक्त हो सकता है, इसका कोई मापदंड तय नहीं किया गया है। कांग्रेस के नुमाइंदों को उपकृत करने के लिए कई जिलों के पैक्स में बतौर प्रशासक नियुक्त कर दी गई है। जबकि 4 माह का कार्यकाल बाकी है। किसी भी सोसायटी के कमीशन का पूरा पैसा नहीं मिल रहा, जिसके कारण सोसाइटियां कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रही हैं। 

भाजपा मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारों में कटौती की गई है। स्थायी समिति में गौठान समिति शामिल की गई है गौठान समिति क्या करेगी, किसी को नहीं मालूम। मनरेगा के सामान का लगभग दो अरब रुपये बकाया है। बकाया भुगतान के लिए लोग सरपंचों के घर पहुंच रहे हैं। परेशान होकर अगर कोई सरपंच कुछ कर लेते हैं तो इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे होंगे।

श्री चंद्राकर ने कहा कांग्रेस सरकार नियम विरुद्ध चल रही है। प्रदेश की महामहिम राज्यपाल वह मुख्य सचिव को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए।

विधायक शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश बघेल के बारे में नई परिभाषा दे गए हैं। सीएम मतलब कलेक्शन मास्टर। श्री शर्मा ने कांग्रेस कमेटी महामंत्री के ऑडियो को मीडिया के सामने सुनाया जिसमें वह सहकारी समिति में मनोनयन के लिए ₹ 1 लाख की रिश्वत की मांग कर रहे थे। श्री शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में यही चल रहा है। हर तरफ कांग्रेस सरकार ने कांग्रेस के पदाधिकारियों को एजेंट बना रखा जो अवैध वसूली कर रहे है। सहकारिता क्षेत्र के साथ इससे बड़ा मजाक कोई नहीं हो सकता।

सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार सहकारिता को नेस्तनाबूत करने पर तुली हुई है। सहकारी समितियों के कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद भी निर्वाचन नहीं कराया जाना लोकतंत्र पर कुठाराघात है। जब से कांग्रेस सरकार अस्तित्व में आई है लगातार सहकारिता को समाप्त करने का षड्यंत्र रच रही है। जुलाई 2019 को पुनर्गठन के नाम पर असंवैधानिक तरीके से पूरे प्रदेश की 1333 सोसायटीओ को भंग कर दिया गया था। माननीय उच्च न्यायालय के पारित आदेश दिनांक 22 नवंबर 2019 के परिणाम स्वरूप सभी सोसाइटियों के बोर्ड को पुनः बहाल किया गया। इस प्रकार लगभग 4 माह तक अवैधानिक रूप से सोसाइटी के बोर्ड को भंग कर प्राधिकृत अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई थी जो नियम विरुद्ध गलत निर्णय है। भाजपा मांग करती है कि सोसाइटी के बोर्ड की पुनः बहाली किया जाए एवं पुनर्गठन के बाद 2020 में अस्तित्व में आई 725 नई सोसाइटीयां जिसका 2 वर्ष से ज्यादा कार्यकाल बीतने के बाद भी आज तक निर्वाचन नहीं कराया गया उसका निर्वाचन कराया जाए। उन्होंने बताया कि सन् 2021-2022 में धान की खरीदी की गई उसके कमीशन की राशि सहकारी कर्मचारियों के हड़ताल की चेतावनी के चलते जारी कर दी गई किन्तु 2020-21 की सोसाटियों की कमीशन की 40 प्रतिशत बकाया राशि अभी तक जारी क्यों नहीं की गई। 

सहकारिता प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक अशोक बजाज ने कहा कि सहकारी समितियों का कार्यकाल मई-जून में समाप्त हो गया है लेकिन इसका चुनाव के लिए अभी तक कोई पहल नहीं किया गया है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार राजनीतिक कार्यकर्ताओं का मनोनयन कर रहे हैं। उसके लिए अवैध रूप से वसूली भी कर रहे हैं। नियम विरुद्ध जाकर सहकारी समितियों का पुनर्गठन किया है यह सरकार सहकारी समितियों में चुनाव करवाने से भाग रही है। तथा अपने लोगों को मनोनयन करके उपकृत करने का काम कर रही है। जिसके कारण प्रदेश की सोसायटी के सदस्यों में प्रदेश सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है। जिसका परिणाम आने वाले चुनाव में अवश्य दिखेगा। संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी तथा सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल भी मौजूद थे।

रविवार, 16 अक्तूबर 2022

जिस तहसील का शुभारम्भ क्षेत्र की आम जनता ने किया उसको पुनः सीएम से करवाना क्या जनता से बड़े हो गए सीएम -विधायक कही न कहीं सीएम को गुमराह कर रहे - हेमलाल वर्मा

लाल बहादुर नगर तहसील का पुनः उद्घाटन करवाना दुर्भाग्य जनक

 लाल बहादुर नगर तहसील के लिए क्षेत्र की जनता ने जब 1 सितम्बर को आंदोलन की चेतावनी दिए तब 9 सितम्बर को तहसील पुनर्गठन का प्रकाशन किया गया और क्षेत्र की जनता के दबाव मेे 15 सितम्बर को आदेश क्रमांक 7200/52 लाल बहादुर नगर तहसील के लिए नायाब तहसीलदार श्री भूपेन्द्र नेताम की नियुक्ति आदेश जिलाधीश द्वारा किया गया और 16 सितम्बर को क्षेत्र के ग्रामीणों ने आंदोलन की और उस आंदोलन स्थल पर पहुंच अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ़ तहसीलदार डोंगरगढ़ की उपस्तिथि में क्षेत्र की जनता और किसानों ने नायाब तहसीलदार श्री नेताम को कार्यलय मेे बैठाया और उस तहसील का विधिवत उद्घाटन किया गया और उस दिनांक के बाद से आज तक लगातार नायाब तहसीलदार उस कार्यलय मेे बैठ अपने अन्य अमले के साथ क्षेत्र के किसानों के नामांतरण ,बंटवारा, आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र का कार्य लाल बहादुर नगर तहसील का सिल सिक्का लगाकर सुचारू रूप से संपादित कर रहे हैं,उसी तरह अन्य पेशी विवाद सम्बन्धी सभी कार्य के लिए पक्षकार लोगो को अब डोंगरगढ़ न जाकर लाल बहादुर नगर मेे ही पिछले एक माह से संपादित किया जा रहा है। इस पर क्षेत्र के किसान नेता हेमलाल वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि डेढ़ साल तक सोने वाले विधायक अब 17 अक्टूबर को सीएम साहब के माध्यम से वर्चुवाल उस कार्यालय का पुनः उद्घाटन करवा कर विधायक दलेश्वर साहू किस बात का श्रेय लेना चाहते है और जिस दिन अधिकारी और क्षेत्र की जनता ने उस कार्यालय का उद्घाटन किया उस दिन विधायक और कांग्रेस से जुड़े जनप्रतिनिधि ,जनपद पंचायत अध्यक्ष कहा गायब थे क्या सरकार के अधिकारी ने उनकी बिना अनुमति के कार्यालय का उद्घाटन किया या खुद क्षेत्र की जनता की नाराज़गी नहीं झेल पा रहे थे जो गायब रहे और आज इस तरह गुपचुप तरीके से वार्चुवल उद्घाटन क्यो किया जा रहा है क्या विधायक माननीय मुख्यमंत्री जी को गुमराह कर तहसील कार्यालय का पुनः उद्घाटन करवा रहे और ओ भी वर्चूवल क्यो उस समय तो जनता को लगातार बोला जा रहा था कि सीएम साहब स्वयं आ कर उद्घाटन करेंगे और उस दिन भी उस कार्यालय उद्घाटन को रोकने का घिनौना प्रयास किया परन्तु क्षेत्र की जनता के आक्रोश के सामने अधिकारी भी झुके और आनन फानन में कार्यालय का उद्घाटन किया। अगर पुनः जनता द्वारा किए गए उद्घाटन को पुनः उद्घाटन करवाना मतलब क्षेत्र की जनता का अपमान है और आने वाले समय में क्षेत्र की जनता इस अपमान का बदला विधायक दलेश्वर साहू से जरूर लेगी।

शनिवार, 15 अक्तूबर 2022

जन सेवा संगठन छत्तीसगढ़ की प्रदेश उपाध्यक्ष बनाई गई नम्रता ध्रुव


जन सेवा संगठन छत्तीसगढ़ का बैठक दिनाँक 10/10/2022 को प्रदेश कार्यालय राजनंदगांव में हुई , बैठक में संगठन के सभी प्रमुख व कार्यकर्ता उपस्थित हुए। मीटिंग में  प्रदेशाध्यक्ष विजय प्रकाश गुप्ता व जिला उपाध्यक्ष खुशाल चक्रवर्ती , धीरेन्द्र साहू व सभी पदाधिकारी  की सहमति से नम्रता ध्रुव को प्रदेश उपाध्यक्ष  के पद पर मनोनीत किया गया ।

जबरन चेम्बर में घुसकर जेल में सड़ा देने की दिया धमकी ईडी का दिया हवाला स्वास्थ मंत्रालय का बड़ा अधिकारी बताकर अस्पताल में ताला लगवाने जमाया धौंस सुपेला पुलिस की कार्यवाही


स्पर्श हॉस्पिटल के डायरेक्टर को धमकाकर पांच लाख की फिरौती मांगने वाला ठग गिरफ्तार 




श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन पर व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय ध्रुव के निर्देशन पर व श्रीमान सीएसपी महोदय मिलाई नगर नसरूल्ला सिद्धिकी के दिशा निर्देश पर सुपेला पुलिस थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के द्वारा गठित पुलिस टीम ने स्पर्श अस्पताल में घटित घटना के आरोपी संजीव एस जैन निवासी राजनादगांव को गिरफ्तार करने में बहुत बड़ी सफलता हासिल की है। ज्ञात हो कि दिनांक 12/10/22 को स्पर्श अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी एवं डायरेक्टर के द्वारा थाना सुपेला में लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है कि एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दिनांक 11/10/22 को स्पर्श अस्पताल में जबरदस्ती डायरेक्टर के चेम्बर में घुसकर डायरेक्टर के द्वारा आप जबरदस्ती हमारे चेम्बर में क्यों आये पूछने पर अपना एक आईडी कॉर्ड जिसमे छ.ग. सरकार का लोगो लगा था दूर से दिखाकर तुरंत जेब में रख लिया अपने आपको स्वास्थ मंत्रालय का बड़ा अधिकारी बताकर तुम्हारे अस्पताल की बहुत शिकायते मिली है डायरेक्टर को उसके सोफे में रखा बैग को तुरंत हटाने धमकाते हुए तुम्हारे अस्पताल का लाईसेंस कैंसिल करवाकर अस्पताल में ताला लगवाकर तुमको जीवन भर जेल में सड़वा दुगा बोला तुम्हारे परिवार को भी मैं जानता हूं बोला। इस पर स्पर्श अस्पताल के डायरेक्टर अचानक हुई इस घटना से सख्ते में आ गये और वह व्यक्ति बोला कि अगर इन सब समस्याओं से बचना है तो पांच लाख रूपये दो रकम कैसे और कहां दोगे में बताऊंगा बोला। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध धारा 452,384,388,417 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान आरोपी का पता तलाश किया गया आरोपी को जब यह पता चला कि उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हुआ है तो अपनी स्थिति को लुकाने छुपाने के लिए अपने अड्डे बदलता रहा और अपना मोबाईल बंद कर दिया। सुपेला पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास के बाद मुखबिर की सूचना पर राजनांदगांव से रायपुर फरार होते वक्त सुपेला में घर दबोचा पूछताद करने पर अपना नाम संजीव एस जैन पिता स्व. एस. एस. जैन ममता नगर, रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी व हीरामोती लाईन राजनांदगांव का बताया और कड़ी पूछताछ पर अपना अपराध कबूल कर लिया व सुपेला पुलिस के द्वारा घटना में प्रयुक्त आईडी कॉर्ड जिसमें छ.ग. सरकार का लोगो बना है जप्त कर लिया है आरोपी को आज दिनांक 15/10/22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल दुर्गे दाखिल किया गया है। प्रकरण में थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा, एएसआई आर के दीवान, प्र.अ. संतोष शर्मा, आर विकास तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अपराध

क.

9896/22

1.

धारा

452,384,388,417 भा.द.वि.

प्रार्थी का नाम

संजय कुमार गोयल डायरेक्टर एव चिकित्सा अधिकारी स्पर्श अस्पताल सुपेला

आरोपी का नाम

संजीव एस जैन पिता स्व. एस. एस. जैन उम्र 54 वर्ष निवासी ममता नगर गली नं. 5/ रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी / व हीरामोती लाईन: बसतपुर राजनादगांव

दिनांक घटना समय

11/10/22 के दोपहर करीबन 12:00 बजे। दिनांक रिपोर्ट 12/10/22

मामले का विवरण

स्पर्श अस्पताल सुपेला के डायरेक्टर के चेम्बर में जबरन घुसकर डरा-धमकाकर अस्पताल में ताला लगवाने व जेल में सड़ा देने व परिवार की धमकी देकर पाच लाख रूपये की डिमाड करना।

डोंगरगढ के बिछीटोला में शिविर लगाकर महिलाओं को उनके अधिकारों की दी गयी जानकारी

महेन्द्र शर्मा  
डोंगरगढ -विधिक सेवा प्राधिकरण(नालसा) नई दिल्ली के तत्वाधान में ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रारंभ किये गए महिला जागरूकता कार्यक्रम के तहत तालुका विधिक सेवा समिति डोंगरगढ़ के अध्यक्ष अनीश दुबे (अपर सत्र न्यायाधीश ) के मार्गदर्शन में आज दिनांक 15.10. 2022 को ग्राम बिछिटोला व ग्राम कुम्हड़ातोला में जागरूकता शिविर का आयोजन कर महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हरेन्द्र नाग  न्यायाधीश (न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी) एवं रिसोर्स पर्सन संध्या देशपांडे अधिवक्ता व, ज्योति सोनवानी अधिवक्ता के दुवारा महिलाओं को जागरूक किया गया। साथ ही बताया गया कि महिलाओं के क्या क्या अधिकार होते हैं उसी साथ घरेलू हिंसा, पाक्सो एक्ट , महिलाओं के स्वस्थय अधिकार ,गिरफ्तरी एवं बंदी महिलाओं का अधिकार, विधिक सहायता, अन्य कानूनी जानकारी देते हुवे महिलाओं को जागरूक किया उसी बीच कानूनी पुस्तक का वितरण किया गया कार्यकम के दौरान महिला समूह के 20 टोली कार्यक्रम में आई  समाज के उत्थान में अग्रसर रहने की जानकारी दी गयी। उसी के साथ गांव के मितानिन, ऑंगन बड़ी कार्यकर्ता, गांव के सरपंच  सुरेश वर्मा भी उपस्थिति रहे  कार्यक्रम के अंत मे पैरालीगल वालिंटियर राकेश कुमार साहू द्वारा महिलाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से  छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर की जन चेतना महिला जागरूकता संबंधी शॉर्ट वीडियो दिखाकर महिलाओं को  जानकारी दी गयी।

बुधवार, 12 अक्तूबर 2022

आदतन चोर गिरफ्तार, पूर्व में चोरी के कई प्रकरणो में रहे जेल निरूध्द ।चंद घंटो में चोरी के 02 आरोपी गिरफ्तार


सूने जगहो पर खड़ी गाडी की बैटरी को निकाल कर चोरी की घटना को देते थे अंजाम ।
 चोरी गये 02 नग बैटरी व नग 01 गैस सिलैण्डर आरोपीगणो से जप्त ।
 जप्त बैटरी व सिलैण्डर की कुल कीमत 15000 /रू को किया गया जप्त ।

आरोपीगण :-
1-अरविंद कुशवाह उर्फ बिल्लू पिता नथ्थू राम कुशवाह उम्र 20 साल साकिन अटलवास भुरवाटोला थाना डोंगरगढ जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
2-अमन सिंह चंदेल पिता गणेश सिंह चंदेल उम्र 26 साल साकिन कालकापारा वार्ड 10 थाना
डोंगरगढ जिला राजनांदगांव 

-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि,प्रार्थी गगनदीप सिंह रिंग पिता देवेन्द्र सिंह रिंग
उम्र 47 साल साकिन बुधवारीपारा वार्ड 13 डोंगरगढ़ का दिनांक 10/10/22 की रात्रि 11:00 बजे अपने टूक क्रमांक सी.जी. 08 एसी 1100 को रोज की तरह नीचे बम्लेश्वरी मंदिर मेला ग्राउंड के पास खड़ी कर अपना घर चला गया था। दिनांक 11/10/22 के सुबह 08:00 बजे घर से अपने ट्रक के पास आया और ट्रक को चालू किया ट्रक चालू नही होने से बैटरी बाक्स को खोलकर देखा
तो 02 नग बैटरी एंव गाडी के अंदर रखे 05 लीटर वाली गैस सिलैण्डर नही था। किसी अज्ञात
व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 722/22 धारा 379 भादवि कायम कर तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले को घटना की विस्तृत जानकारी दी जाकर वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश पर अज्ञात आरोपी व माल मशरूका का लगातार पता तलाश की जा रही थी। पता साजी के दौरान दिनांक 12/10/22 को थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार
स्वर्णकार को मुखबीर से सूचना मिला की 02 व्यक्ति बस स्टैण्ड डोंगरगढ़ के पास बैटरी बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है, कि सूचना तस्दीक हेतु तत्काल बस स्टैण्ड डोगरगढ़ रवाना होकर घेरा बंदीकर 02 व्यक्ति को पकडा गया। जिसे शख्ती से पूछताछ करने पर बम्लेश्वरी नीचे मंदिर के पास खडी ट्रक से रात्रि में 02 नग बैटरी व 01 नग गैस सिलैण्डर चोरी करना स्वीकार कराते हुये जप्त कराये है। आरोपीगणो को दिनांक 12/10/22 के क्रमशः 12:45, 13:05 बजे गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका- सउनि तुलाराम बांक, प्र.आर. 501 अजीत टोप्पो, आर0 851 अर्जुन अजगल्ले
आर. 345 लक्ष्मी मंडावी, आर 1480 मनोज हरमुख की भूमिका सराहनीय रहा।

नक्सल पिड़ित महिला से दुर्व्यवहार,छूट के बाद भी वसूल रहे पूरी राशि....

कांकेर छत्तीसगढ़
भानुप्रतापपुर से कांकेर सफर कर रही नक्सल पिड़ित महिला को श्री गणपति ट्रेवल बस कंडक्टर द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया है। सफर के लिए नक्सल पिड़ित परिवारो को 50% छूट के लाभ के लिए आरटीओ द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया गया है। लेकिन इसे मानने से कंडक्टर ने साफ इंकार कर दिया और पिड़ित महिला से पूरी राशि वसूल ली। महिला ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर कार्यालय को दूरभाष से की। मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर कार्यालय, आरटीओ कार्यालय के अधिकारी बस स्टॉप में पहुच कर 50% राशि वापिस दिलाया गया, कंडक्टर द्वारा माफी मांगते हुए पैसा वापस किया और आगे से ऐसा गलती नही होने की बात कही । अधिकारियों द्वारा सभी बसों को निर्देश देते हुए कहा कि नक्सल पिड़ित परिवारो को 50% छूट दे नियम कानून का पालन करे अन्यथा बस परमिट केंसल कर दिया जाएगा । तत्काल कार्यवाही होने पर पिड़ित महिला द्वारा कलेक्टर, आरटीओ विभाग के अधिकारी का आभार व्यक्त किया गया ।
इस मामले को लेकर प्रदेश भर के नक्सल पिड़ित परिवारो में आक्रोश का माहौल है अगर ऐसा घटना दोबारा किसी भी पिड़ित परिवार के साथ होगा तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा ।

रेल्वे इंस्टीट्यूट डोंगरगढ़ के चुनाव में द. पु. मध्य रेल्वे श्रमिक यूनियन ने मारी बाजी



महेन्द्र शर्मा बन्टी छत्तीसगढ़ रिपोटर डोंगरगढ में दिनाँक 10/10/2022 को रेल्वे इंस्टीट्यूट   डोंगरगढ का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें दोनों यूनियन श्रमिक यूनियन और मजदूर कांग्रेस यूनियन  की तरफ से  9 -  9 उमीदवार के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। जिसमें  श्रमिक यूनियन के पूरे 9 उमीदवारो  की जीत हुई और मान्यता प्राप्त मजदूर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। और श्रमिक यूनियन के  9 प्रत्याशी 
क्रमवार (1) एस वेंकट स्वामी (2) रमेश गुलाब (3) अंजय कुमार निगम (4) रमाकांत साहू  (5) रवि कुमार (6)राम रतन यादव (7) चैन सिंग राजपूत (8) सिडनी जार्ज कनिंग (9) संजीव कुमार दास की जीत हुई ।

मंगलवार, 11 अक्तूबर 2022

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा शासकीय कुंज बिहारी चौबे महाविद्यालय लाल बहादुर नगर, जिला राजनांदगांव में ‘‘हमर बेटी, हमर मान’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं।

 

 

-महाविद्यालय में भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

- बेटीयो की सुरक्षा हेतु परामर्श, प्रशिक्षण, पराक्रम सहित कानूनी अधिकारों की दी गई जानकारी।
--00--
माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा चलाए जा रहे महिला एवं बेटियों की सुरक्षा के लिए में ‘‘हमर.बेटी, हमर.मान’’ के तहत पुलिस अधीक्षक राजनंदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक (आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू) श्रीमती पद्माश्री तंवर उप पुलिस अधीक्षक (आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू) श्रीमती नेहा वर्मा की उपस्थिति में आज दिनांक 11.10.2022 को शासकीय कुंज बिहारी चौबे महाविद्यालय लाल बहादुर नगर, जिला राजनांदगांव में पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओ को बाल अधिकार, पॉक्सो एक्ट के अपराध के बारे में, सायबर सुरक्षा, यातायात के नियमों के बारे में तथा उनकी सुरक्षा संबंधी बाते व ‘‘अभिव्यक्ति ऐप’’ के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया एवं छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा हेतु सेल्फ डिफेंश का प्रदर्शन कर जानकारी दिया गया। इसके अतिरिक्त चाईल्ड लाईन द्वारा अपने निशुल्क नम्बर की जानकारी दी गई। शासकीय कुंज बिहारी चौबे महाविद्यालय लाल बहादुर नगर, जिला राजनांदगांव में शिक्षिकों को ‘‘अभिव्यक्ति ऐप’’ के बारे में जानकारी देकर ऐप डाउन लोड भी कराया गया। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा उपस्थित छात्राओं को एक श्लोगन ‘‘हमर पुलिस हमर संग, चल रे संगी संगे संग’’ के माध्यम से राजनांदगांव पुलिस सदैव आपके सहयोग में निरंतर तत्पर है का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बानाने में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कॉलेज के प्रकोष्ठ प्रभारी एवं चाईल्ड लाईन काउंसलर के साथ पुलिस विभाग की रक्षा टीम तथा महाविद्यालय के अनेक छात्रओं का सहयोग रहा।

सोमवार, 10 अक्तूबर 2022

भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ जिला कोरबा की कामकाजी बैठक हुई संपन्न...


भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने कोरबा जिले के सहकारिता प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लिया। जिले की बैठक को संबोधित करते  हुए प्रदेश संयोजक श्री शशिकांत द्विवेदी ने कहा की कांग्रेस सरकार सहकारिता को नेस्तनाबूत करने पर तुली हुई है। सहकारी समितियों के कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद भी निर्वाचन नहीं कराया जाना लोकतंत्र पर कुठाराघात है। श्री द्विवेदी ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि जब से कांग्रेस सरकार अस्तित्व में आई है लगातार सहकारिता को समाप्त करने का षड्यंत्र रच रही है। जबकि भाजपा शासनकाल में केसीसी ऋण धारकों को बिना ब्याज पर कर्ज दिए जाने की शुरुआत की गई थी एवं गरीबों को 1 रुपए प्रति किलो की दर से चावल दिए जाने की भी शुरुआत भाजपा शासनकाल में की गई थी। साथ ही किसानों को 5 हॉर्स पावर तक के बिजली पंप को  निशुल्क बिजली दिए जाने की व्यवस्था की गई थी। इससे न केवल सदस्यों का सहकारिता पर विश्वास बढ़ा था बल्कि सहकारिता भी मजबूत हुई थी। साथ ही निरंतर समयावधि में निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव भी कराए जाते रहे हैं।   किंतु बिना किसी परिस्थिति जन्य कारणों के भी कांग्रेस सरकार द्वारा समयावधि में सोसायटीयों का निर्वाचन नहीं करा कर लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही है। श्री द्विवेदी ने  बताया कि सहकारिता विभाग तथा सहकारी बैंकों के कर्मचारियों को प्रथमतः प्राधिकृत अधिकारी पदस्थ किया गया। अब जबकि धान खरीदी सन्निकट आने पर एक बार पुनः छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम और नियमों में संशोधन कर  कांग्रेस के सदस्यों (अशासकीय व्यक्तियों) को उपकृत करने के लिए बतौर प्राधिकृत अधिकारी मनोनीत कर दिया गया है। माना जा रहा है कि सभी 2058 सोसाइटीयों में कांग्रेस के नुमाइंदों को मनोनीत किए जाने की तैयारी चल रही है। इससे न केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि कांग्रेस सरकार लोकतंत्र का गला घोंटना  चाहती है। आखिर कांग्रेस सरकार सहकारिता का चुनाव कराने में इतनी डरी सहमी क्यों है। श्री द्विवेदी ने सहकारी समितियों का तत्काल चुनाव कराए जाने की मांग की है। श्री द्विवेदी ने कहा कि भाजपा के दबाव में आकर और विधानसभा चुनाव सन्निकट  देखते हुए भूपेश सरकार ने 1 नवंबर से धान खरीदी किए जाने की घोषणा की है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश संयोजक श्री द्विवेदी ने बताया कि धान खरीदी सेंटरों में निगरानी के लिए भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा निगरानी समिति का गठन किया जायेगा।
श्री द्विवेदी ने  वनांचल क्षेत्र में वनवासियों के शोषण का जिक्र करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा तेंदूपत्ता की तुड़ाई प्रतिवर्ष की जाती है। जिसके तहत तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के पढ़ने वाले मेघावी छात्रों को छात्रवृत्ति   दिए जाने का प्रावधान रहा है।किंतु तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के पढ़ने वाले सात हजार से ज्यादा मेधावी छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2020 - 21 में ₹17 करोड़ की राशि को बतौर छात्रवृत्ति नहीं दी गई और 2021- 22 की भी छात्रवृत्ति नहीं दी गई। साथ ही सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी उन्हें नहीं दिया जा रहा है। जिसकी राशि 40 करोड़ रुपए होती है। एवं 2020 से तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को बोनस की राशि भी नहीं दी जा रही है। इसके लिए संग्राहक परिवार का बैंक में खाता नहीं होने का बहाना बनाया जा रहा है। जबकि सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों में बोनस की राशि नगद दिए जाने का प्रावधान शासन द्वारा किया गया है। फिर भी 2020 से तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को बोनस नहीं दिया जा रहा है। इन सभी विषयों को लेकर  तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों ने माननीय राज्यपाल महोदया से गुहार लगाई। महामहिम राज्यपाल महोदया ने इसे संज्ञान में लेते हुए राज्य सरकार को शीघ्र भुगतान करने का निर्देश जारी किया है। इस प्रकार श्री द्विवेदी ने कांग्रेस सरकार पर सहकारिता को कुचलने का आरोप लगाया है और मांग की है कि सहकारी समितियों का तत्काल निर्वाचन कराया जाए। श्री द्विवेदी ने  बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर  रासायनिक उर्वरकों के दाम बढ़ जाने के बाद भी किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए  लगभग ढाई लाख करोड़ की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने का प्रावधान किया गया है। बैठक में भविष्य के कार्यक्रमों की  रूपरेखा भी तय की गई।  उक्तबैठक में प्रमुख रूप से धमतरी जिला भाजपा महामंत्री संतोष देवांगन, जिला मंत्री संदीप सहगल, जिला मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामकुमार गबेल आदि प्रमुख रूप से सदस्यगण उपस्थित थे। मंच संचालन जिला सह संयोजक मो. न्याज नूर आरबी ने किया।

रविवार, 9 अक्तूबर 2022

डोंगरगढ शरद पूर्णिमा के अवसर पर विधायक भुनेश्वर बघेल ने की बुद्ध वंदना...


महेन्द्र शर्मा बंटी छत्तीसगढ़ -
डोंगरगढ़ के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित प्रज्ञा बौद्ध समिति के द्वारा आज शरद पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक भुनेश्वर बघेल उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत तथागत गौतम बुद्ध व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई तत्पश्चात उपस्थित उपासक - उपसिकाओ ने सामूहिक वंदना ली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बघेल ने शरद पूर्णिमा को बुद्धिस्ट लोगों के लिए विशेष बताया उन्होंने कहा कि बुद्ध धम्म में पूर्णिमा व अमावस्या का बहुत महत्व रहता है क्योंकि पूर्णिमा के दिन तथागत गौतम बुद्ध का जन्म हुआ पूर्णिमा के दिन उनको ज्ञान की प्राप्ति हुई और पूर्णिमा के दिन ही उनका महापरिनिर्वाण हुआ इसीलिए बुद्धिस्ट लोगों के लिए यह दिन खास होता है ।शरद पूर्णिमा के और भी अन्य मायने हैं इसलिए आज के दिन अलग-अलग धर्म को मानने वाले लोग अपनी अपनी पारंपरिक रीति-रिवाजों के हिसाब से पूजा अर्चना करते हैं इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल मेश्राम ब्लॉक ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, कमलेश वर्मा, प्रज्ञा बौद्ध समिति के अध्यक्ष विनायक मेश्राम,आदर्श बौद्ध समिति के सचिव बादल वालदे, रितेश गजभिए, बुधराम गजभिए, शुभम खोबरागड़े, माया गजभिए सहित बड़ी संख्या में उपासक उपसिकाये उपस्थित थे।

डोगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल के हाथों हुआ मोहारा में व्यवसायिक परिसर का लोकार्पण...



महेन्द्र शर्मा बंटी छत्तीसगढ़_- डोगरगढ़ के विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुनेश्वर बघेल आज अपने एक दिवसीय दौरे पर मोहारा पहुंचे जहां पर ग्रामीणों  ने धमाल पार्टी के साथ विधायक  एवं साथ में पहुंचे अतिथियों का स्वागत किया  कार्यक्रम की शुरुआत के मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीपक जलाकर पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात व्यवसायिक परिसर का लोकार्पण विधायक भुनेश्वर बघेल के द्वारा  किया गया वही उन्होंने अपने उद्बोधन देते हुए  सभी उपस्थित जनों तथा सभी ग्रामीण जनों को शरद पूर्णिमा की बधाई दी तथा गांव में भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए ग्रामीणों के मांग के अनुरूप ज्योति कलश भवन के लिए 6:50 लाख ,वार्ड नंबर 5 के सीसी रोड के लिए 5लाख की घोषणा की जिसमें उपस्थित थे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, गोकरण वर्मा, जनपद सदस्य भारती खुटेल, महामंत्री राजू सिंह राजपूत ,ग्राम के पटेल  गैंदा लाल ठाकुर,  उपसरपंच यशोदा सिन्हा, दयाल साहू ग्रामीण जन चंदू राम वर्मा, सदाराम वर्मा, मनीष खपर्डे, खोम लाल सिन्हा, सतीश वर्मा, नेमचंद वर्मा, शत्रुघ्न सिन्हा, सिया रामटेके, मोतीराम वर्मा, सुखदेव वर्मा ,मोरध्वज वर्मा, पालक वर्मा, राम प्रसाद वर्मा, फकीर राम यादव, रामलाल बारले, गणेश पाटीला, हेमराज वर्मा एवं वार्ड के पंच और ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

डोंगरगढ के विधायक भुनेश्वर बघेल घर-घर जाकर जानेंगे हाल-चाल...

महेन्द्र शर्मा बंटी 


डोंगरगढ़ के विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण भुनेश्वर बघेल अपने क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे और घर घर जाकर लोगों का हाल-चाल जानेंगे प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा ने बताया क्षेत्र की जनता के हाल-चाल जानने घर-घर जाकर मिलेंगे एवं एक जगह बैठ के गांव की बात सुनेंगे और  निम्न गांव जाएंगे 10 अक्टूबर दिन सोमवार
1. 2:00 पीपखार आगमन होगा और पिपरखार का खुर्सीपार खोलारघाट के लोगों से मुलाकात करेंगे ।
2. 3:00 बजे छोटे कुसमी आगमन गोठबात एवं भारत जोड़ो यात्रा ।
3. 4:00 बजे खैरबना आगमन गोठबात एवं भारत छोड़ो यात्रा।
4. 5:00 बजे सलोनी आगमन कमलेश (पिंटू) वर्मा के घर नामकरण संस्कार कार्यक्रम एवं गोठबात, भारत जोड़ो यात्रा। 11 अक्टूबर मंगलवार
1. 12 बजे जारवाही ,सहसपुर आगमन कार्यकर्ता से सौजन्य मुलाकात एवं ग्रामीण जनों से गोठ बात, भारत जोड़ो यात्रा ।
2 . 2 बजे बिजनापुर आगमन हीरु वर्मा शोकाकुल परिवार से मुलाकात ।
3. 4:00 बजे रीवागहन आगमन कार्यकर्ता से सौजन्य मुलाकात एवं ग्रामीण जनों से गोठ बात व भारत जोड़ो यात्रा । बुथ कमेटी के अध्यक्ष ,सदस्य, जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी ,जिला कांग्रेस के पदाधिकारी ,निर्वाचित जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य ,जनपद सदस्य, सरपंच, पंच गण ,ग्राम पटेल, राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी , किसान साथी एवं ग्रामीण जन कार्यक्रम में उपस्थित होवे ।

शनिवार, 8 अक्तूबर 2022

आदिवासी समाज ने किया चक्काजामभाजपा भी रही साथ32%आरक्षण की है मांग

- भाजपा के साथ आदिवासी समाज ने नेशनल हाईवे में किया चक्काजाम,32 प्रतिशत आरक्षण को लेकर किया प्रदर्शन -- भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के साथ सर्व आदिवासी समाज 32 प्रतिशत आरक्षण को लेकर आज से मुम्बई - हावड़ा नेशनल हाइवे में चक्काजाम किया,आदिवासी समाज प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.प्रदेश सरकार पर आरक्षण छीनने का आरोप लगाते हुए आदिवासी समाज द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है,समाज का कहना है कि उनका हक़ उन्हें वापस दिया जाए,जब तक यह नहीं होगा प्रदर्शन उग्र होते जाएगा, 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक ग्राम संपर्क अभियान चलाकर जनजाति समाज के द्वारा आरक्षण में किए गए कमी को बढ़ाने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक मध्य बस्तर और सरगुजा संभाग की कांग्रेस के जनजाति विधायकों के निवास कार्यालय में प्रदर्शन करके घेराव किया जाएगा. दीपावली के बाद भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ब्लॉक स्तर पर बाइक रैली निकालेगी. आदिवासी समाज का कहना है कि जब तक 32 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिल जाता, तब तक आंदोलन चलता रहेगा,प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने बताया कि  बीते दिनों प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामी के चलते आदिवासियों का 32% आरक्षण छीनकर 20% कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ भारत का पहला ऐसा राज्य बन गया जहां किसी समुदाय से उनका आरक्षण छीना गया हो. छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों की हितों पर लगातार कैंची चला रही है.इसके कुछ ही दिन बाद ही बस्तर, सरगुजा और बिलापुर में तीसरी और चौथी श्रेणी की नौकरियों में जो स्थानीय आरक्षण रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 2012 से देना शुरू किया गया था उसे भी छीनने का आदेश इस भूपेश सरकार ने जारी कर दिया है. इससे पूर्व जनजाति वर्ग के सरकारी कर्मचारियों के पदोन्नति में आरक्षण के अधिकार को भी भूपेश बघेल सरकार ने खत्म कर दिया है.,उन्होंने कहा कि आगे प्रदर्शन और उग्र होगा।
वीडियो देखे 
https://youtu.be/WZLcIBKAe3s

लाल बहादुर नगर में बदहाल स्वास्थ व्यवस्था लाल बहादुर नगर की १०२ महतारी एक्सप्रेस गाड़ी चल रही अन्य जिले मेंपिछले १४ माह से क्षेत्र वासी तरस रहे १०२ की सुविधा के लिए क्षेत्र वासियों ने दिया ज्ञापन और आंदोलन की चेतावनी

विधायक दलेश्वर साहू की निष्क्रियता
डोंगरगढ़ विकास खंड के सबसे बड़े ग्राम पंचायत लाल बहादुर नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित १०२ महतारी एक्सप्रेस पिछले १४ माह से मानपुर क्षेत्र मेे चल रही हैं इस क्षेत्र वासियों की सुविधा को अन्य जिले मेे देना कही न कहीं क्षेत्रीय विधायक और सत्ता मेे बैठे स्थानीय जन प्रतिनिधि की निष्क्रियता को दर्शाता है आज लाल बहादुर नगर के सरपंच खुद विधायक प्रतिनिधि सहित ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष है साथ ही साथ स्थानीय जनपद अध्यक्ष भी इसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में निवास रत है फिर भी आज यहां की स्वास्थ सुविधा को अन्य जिले वालो को मिलना कही न कही क्षेत्र वासियों के स्वास्थ से खिलवाड़ करना है आज इस क्षेत्र के लगभग ५०-५५ गांव के ग्रामीण इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े हुए है ,महिलाओं को प्रसव पीड़ा के दौरान अगर जिला हॉस्पिटल जाना पड़ता हैं तो निजी वाहन के भरोसे जाना पड़ता हैं आज इसी विषय को लेकर क्षेत्र के प्रमुख लोग ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और १५ दिन में ये सुविधा अगर लाल बहादुर नगर में नहीं मिलती तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी आज इस अवसर पर क्षेत्र के किसान नेता किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष हेमलाल वर्मा ,पूर्व सरपंच देवेन्द्र साहू ,घनश्याम वैष्णव,देवेन्द्र यादव,कुशल साहू,राजू यादव और मिलु सहित क्षेत्र वासियों ने अनु.विभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया।

शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2022

सावधान! बच्चा चोरी के नाम पर हो रहे अफवाओं से बचे किसी भी स्थिति मे कानून को हाथ मे न लेवे और इस की सूचना पुलिस को तत्काल देवें। अफवाहो की वजह से निर्दोष एवं सीधे साधे लोग हो रहे परेशान।


 जिले मे बच्चा चोरी की अफवाहो का जोर होने से आमजनो मे भ्रम का माहोल देखने को मिल रहा है। जिससे पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा संज्ञान में लेते हुये कहा कि जिला राजनांदगांव पुलिस आप सभी सम्मानीय आमजनो से अपील करती है कि किसी भी अफवाह मे आकर कानून को हाथ मे न ले।  राजनांदगांव पुलिस हमेशा आपके साथ है। किसी भी प्रकार की शक सुबा होने पर राजनांदगांव पुलिस को सूचित करे। जिससे समय रहते उचित कार्यवाही की जा सके। थाना सोमनी पुलिस के समक्ष एक ऐसा ही मामला आया जिसमे एक विक्षिप्त एवं मानसिक रुप से व्यथित व्यक्ति जो ग्राम बैगाटोला मे घूम रहा था। ग्राम वासियो ने समझदारी दिखाते हुये थाना सोमनी पुलिस को सूचना दिये। सूचना मिलने पर थाना सोमनी पुलिस द्धारा त्वरित कार्यवाही करते हुये विक्षिप्त व्यक्ति को अपने साथ थाना लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि वह मानसिक रुप से बिमार है जिसके उचित इलाज वास्ते मेडिकल कालेज राजनांदगांव भेजा गया। आमजनो से अपील है कि किसी भी प्रकार का मामला आने पर जिला राजनांदगांव पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 07744 - 286622, 94791-92199 या पुलिस डायल 112 नंबर पर सूचित करे।

राजनांदगांव पुलिस की अपील अफवाहो से रहे सावधान

गुरुवार, 6 अक्तूबर 2022

दिनांक-7 एवं 8 अक्टूबर 2022 को बोरतलाव रेल्वे कासिंग गेट बंद होने एवं परिवर्तित मार्ग संबंधी सूचना



 दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे नागपुर से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 7/10/2022 के प्रातः 08:00 बजे से दिनांक 08.10.2022 के प्रातः 08:00 बजे तक रेल्वे लेवल कॉसिंग गेट नं0 479 943/8-10 में पटरी मरम्मत संबंधी कार्य प्रारंभ होने से मार्ग बाधित / बंद रहेगा, इस रास्ते से डोंगरगढ़ की ओर सफर करने वाले एवं आमगांव गोंदिया एवं आसपास के क्षेत्र में सफर करने वाले आम नागरिकों, माल वाहकों एवं जनसामान्य को सूचित किया जाता है, कि उक्त तिथि एवं समयावधि में आवागमन / गणत्वय के लिये बड़े वाहनों के लिये बागरेकसा मार्ग की ओर से एवं छोटे दुपहिया वाहन एवं पैदल यात्रा हेतु बोरतलाव फारेस्ट नाका चौक के पास रेल्वे कासिंग गेट की ओर से बोरतलाव बस्ती की ओर से जाने वाले परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें। 

यातायात व्यवस्था को सुचारू व सुगम बनाने आम जनता से अपील है।

   सूचना प्रेस विज्ञप्ति द्वारा-थाना प्रभारी, 
       पुलिस थाना बोरतलाव
    जिला राजनांदगांव(C.G.) ने जारी की

बुधवार, 5 अक्तूबर 2022

विजया दशमी पर सनातन जागृति सेवा संस्थान ने निकाली विशाल बाइक रैली

 डोंगरगढ़ (महेंद्र शर्मा "बंटी") - विजयादशमी के अवसर पर आज सनातन जागृति सेवा संस्थान, डोंगरगढ के द्वारा पिपलेश्वर महादेव मंदिर थाना चौंक डोंगरगढ में शस्त्र पूजन किया गया तत्पश्चात बड़ी संख्या में बाइक रैली आयोजित की गई। जो थाना चौंक से प्रारंभ होकर गोल बाजार, जय स्तंभ चौंक, रेल्वे चौंक, गुरूद्वारा चौंक, जैन मंदिर रोड, गोलबाजार, हाईस्कूल चौंक, बस स्टैंड रोड होते हुए थाना चौंक में संपन्न हुई। विशाल बाइक रैली में भगवा ध्वज हाथ में लेकर अनिल पांडेय(पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा), विमल अग्रवाल(अध्यक्ष सनातन जागृति), बालमुकुन्द तराने, लाखन सिंह कुशवाहा, सुब्रोतो राय, रेवाराम पटेल(आर्मी रिटायर्ड) मुकेश पटेल (पैरा मिलिट्री) महेन्द्र राजपूत, जितेन्द्र राजपूत, मुकेश साहू, चाँद महानंद, राजवीर कोचे, लक्ष्मीनारायण पाण्डेय, अरविंद नेताम, आकाश मरकाम, सूर्या नेताम, हेमंत मंडावी, भावेश तराने, रूपेश गुप्ता एवं योग वेदांत समिति के घनाराम साहू, नम्मू साहू तथा मारुति नंदन भक्त समिति के अभिषेक साहू इत्यादि  नगर के अन्य सभी सनातनी बंधुओं ने रैली में उत्साह से भाग लिया और जय जय श्रीराम के जयघोष से नगर को गुंजायमान कर समस्त नगरवासियों को अधर्म पर धर्म की विजय के पर्व विजयादशमी की शुभकामनाएं-

रविवार, 2 अक्तूबर 2022

Communism जिसे वामपंथ, लेफ्ट आदि कई नामों से जाना जाता है, एक ऐसी विचारधारा जिसने दुनिया के कई राष्ट्रों को तथाकथित समानता की क्रांति के नाम पर रक्तरंजित किया।


Communism जिसे वामपंथ, लेफ्ट आदि कई नामों से जाना जाता है, एक ऐसी विचारधारा जिसने दुनिया के कई राष्ट्रों को तथाकथित समानता की क्रांति के नाम पर रक्तरंजित किया।

जिसने क्रूरता की पराकाष्ठा को लांघ कर वर्षो तक बर्बरता की।

जो स्वभाव बदलकर क्षद्म रूप में भारत समेत कई और लोकतांत्रिक राष्ट्रों को आज भी खोखला करने पर आमादा है

प्रधानमंत्री मोदी क्यूं इन्हें टुकड़े - टुकड़े गैंग कहते हैं,
क्यों इन्हें देश विरोधी या विभाजनकारी शक्तियों की श्रेणी में रखा जाता है ?

इनके कुकृत्यों की पड़ताल कर, विश्व भर में कम्युनिस्टों द्वारा किए 100 बड़े नरसंहारों, अत्याचारों, घटनाओं को आपके समक्ष तथ्यात्मक रूप से लाने के लिए

100 Sins of Communism 
वामपंथ के 100 अपराध
की यह साप्ताहिक श्रृंखला हमने शुरू की है।

आज तीसवीं कड़ी

कृपया आप अपने विचार और सुझावों से हमें अवश्य अवगत कराएं।

गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद किए । डोगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने की बसेराभाठा में सामुदायिक भवन का हुआ भूमिपूजन

   डोगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित विकास प्राधिकरण भुनेश्वर बघेल जी अपने एक दिवसीय दौरे पर बसेराभाठा गए जहां 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता गांधी महात्मा गांधी की जयंती एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जयंती मनाया और उनके द्वारा देश के लिए दिए गए योगदान को याद किया विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा कि हमारे देश को आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी थे तथा हमारे पूर्व प्रधानमंत्री जिन्होंने नारा दिया जय किसान जय जवान का उनका जयंती मनाने बसेभाठा आए हैं कर्मा साहू समाज के सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया जिसमें  उपस्थित थे जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, जिला कांग्रेस कमेटी संयुक्त महामंत्री शिशुपाल भारती, नेतराम साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता फिरंगी पटेल ,नलिनी मेश्राम ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहेल खान, विधायक प्रतिनिधि गोकरण
 वर्मा, सरपंच नरेश वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी राजू सिंह राजपूत, दिनेतू प्रकाश जांगड़े ,जगदेव साहू, सेक्टर प्रभारी योधन दास साहू, ग्राम पटेल हीरु गंगवंशी, विष्णु साहू, महेश्वर साहू  ,रूपेश वर्मा ,घनश्याम साहू, और भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

सोसाइटीयों में मनोनयन के बजाय शीघ्र निर्वाचन कराए सरकार _द्विवेदीभारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ जिला धमतरी की बैठक संपन्न...

 भारतीय जनता पार्टी सहकारिता  प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने धमतरी जिले के सहकारिता प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस सरकार सहकारिता को नेस्तनाबूत करने पर तुली हुई है। सहकारी समितियों के कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद भी निर्वाचन नहीं कराया जाना लोकतांत्रिक परंपरा का अवमूल्यन है। श्री द्विवेदी ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि जब से कांग्रेस सरकार अस्तित्व में आई है लगातार सहकारिता को समाप्त करने का षड्यंत्र रच रही है । जबकि भाजपा शासनकाल में केसीसी ऋण धारकों को बिना ब्याज पर कर्ज दिए जाने की शुरुआत की गई थी एवं गरीबों को एक रुपए   प्रति किलो की दर से चावल दिए जाने की भी शुरुआत भाजपा शासनकाल में की गई थी। इससे न केवल सदस्यों का सहकारिता पर विश्वास  बढ़ा है बल्कि सहकारिता भी मजबूत हुई थी। साथ ही निरंतर समयावधि में निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव भी कराए जाते रहे हैं। किंतु विगत वर्षों में सभी 1333 सहकारी समितियों के निर्वाचित बोर्ड को पुनर्गठन के नाम पर  भंग कर दिया गया था । क्योंकि सहकारिता  में भाजपा समर्थित सदस्यों का कब्जा था। माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया गया। परिणाम स्वरूप  पुनः बोर्ड की बहाली हुई ।किंतु बिना किसी परिस्थिति जन्य कारणों के भी  कांग्रेस सरकार द्वारा समयावधि में  सोसायटीयों का निर्वाचन नहीं करा कर लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया  गया है। श्री द्विवेदी ने  बताया कि सहकारिता विभाग तथा सहकारी बैंकों के कर्मचारियों को  प्रथमतः प्राधिकृत अधिकारी पदस्थ किया गया ।जिसमें सोसाइटीयों  में फर्जी प्रस्ताव कर   अनाप-शनाप आहरण किए जाने की भी जानकारी प्राप्त हो रही है।   अब जबकि धान खरीदी सन्निकट आने पर एक बार पुनः छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम और नियमों में संशोधन कर  कांग्रेस के सदस्यों (अशासकीय व्यक्तियों)  को उपकृत करने के लिए मुख्यमंत्री के क्षेत्र  पाटन तथा धमधा  आदि क्षेत्रों में बतौर प्राधिकृत अधिकारी मनोनीत कर दिया गया है। माना जा रहा है कि सभी 2058 सोसाइटीयों में कांग्रेस के नुमाइंदों को मनोनीत किए जाने की तैयारी चल रही है। इससे न केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि कांग्रेस सरकार लोकतंत्र का गला घोंटना  चाहती है। आखिर कांग्रेस सरकार सहकारिता का चुनाव कराने में इतनी डरी सहमी क्यों है।   श्री द्विवेदी ने सहकारी समितियों का तत्काल चुनाव कराए जाने की मांग की है।श्री द्विवेदी ने कहा कि भाजपा के दबाव में आकर और विधानसभा चुनाव सन्निकट  देखते हुए भूपेश सरकार ने एक नवंबर से धान खरीदी किए जाने की घोषणा की है ।   इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश संयोजक श्री द्विवेदी ने बताया कि धान खरीदी सेंटरों में निगरानी के लिए भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा निगरानी समिति का गठन किया जायेगा।
श्री द्विवेदी ने  वनांचल क्षेत्र में वनवासियों के शोषण का जिक्र करते हुए  बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा तेंदूपत्ता की तुड़ाई प्रतिवर्ष की जाती है । जिसके तहत तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के पढ़ने वाले मेघावी छात्रों को छात्रवृत्ति   दिए जाने का प्रावधान रहा है ।किंतु तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के पढ़ने वाले सात हजार से ज्यादा मेधावी छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2020 _21 में ₹17 करोड़ की राशि को बतौर छात्रवृत्ति नहीं दी गई और 2021_22 की भी छात्रवृत्ति नहीं दी गई।साथ ही सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी उन्हें नहीं दिया जा रहा है । जिसकी राशि 40करोड़ रुपए होती है ।एवं  2020 से तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को बोनस की राशि भी नहीं दी जा रही है । इसके लिए संग्राहक परिवार का बैंक में खाता नहीं होने का बहाना बनाया जा रहा है। जबकि सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों में  बोनस की राशि नगद  दिए जाने का प्रावधान शासन द्वारा किया गया है । फिर भी 2020 से तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों  को बोनस नहीं दिया जा रहा है। इन सभी  विषयों को लेकर  तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों ने माननीय राज्यपाल महोदया से गुहार लगाई। महामहिम राज्यपाल महोदया ने इसे संज्ञान में लेते हुए राज्य सरकार को शीघ्र भुगतान करने का निर्देश जारी किया है।तब कहीं जाकर के छात्रों को छात्रवृत्ति दिए  जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ । इस प्रकार श्री द्विवेदी ने कांग्रेस सरकार पर सहकारिता को कुचलने का आरोप लगाया है और मांग की है कि सहकारी समितियों का तत्काल निर्वाचन कराया जाए वरना न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी। साथ ही भविष्य की रूपरेखा भी बैठक में तय की गई। बैठक में प्रमुख रूप से धमतरी जिला भाजपा अध्यक्ष शशि पवार  महामंत्री कविंद्र जैन  एवं विधानसभा प्रभारी राजीव पांडेय तथा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक छत्रपाल  बैस आदि   प्रमुख रूप से सदस्यगण उपस्थित थे।

शनिवार, 1 अक्तूबर 2022

चौबीस साल पहले बना गाना आज भी बनाता है दीवाना


आज घर की सफाई में कुछ पुरानी ऑडियो कैसेटों का थैला मिला अम्मा ने कहा 'फेंक दे ये कचरा 

सुन कर एक बार तो दिल धड़क उठा लेकिन हां ये तो अब कचरा ही है.. फेंक ही देना चाहिए..
दुनिया का पहला ऑडियो कैसेट 1963 में बना शायद बर्लिन में और अब तक दुनिया भर में करीब 100 बिलियन कैसेट यानि 10 हजार करोड़ ऑडियो कैसेट की बिक्री हो चुकी है।

बचपन में मेरे घर में बड़े भईया ने एक शानदार साउंड सिस्टम लगा रखा था हमको उस डेक को छूने की अनुमति नहीं थी लेकिन भईया के बाहर जाने पर मौका नहीं चूकते थे। पैसे जमा करके मैंने भी कैसेटों का संग्रह बनाया था। कुल्फी वाले के ठेले से या चित्रहार से सुने गानों कि कैसेट खोजने मैं जाता था गोल बाजार के मेकल रेडियो ये हमारे यहां की बड़ी कैसेट दुकान हुआ करती थी तीस पैंतीस रुपए की कैसेट हर बार तो नही ले पाता था लेकिन सुने गानों के कैसेट का कवर देख कर भी परम आनंद मिलता था। मेकल रेडियो वाले राजू भैया शायद इस आनंद को समझते थे इसलिए सहज ही हर नई आई कैसेट दिखा दिया करते थे। 

आज की सफाई में देवी अर्चना माई जसगीत का कवर मिला तो याद आया वो ऐतिहासिक जस गीत जो कई दशकों से हमारे दिलों पर राज कर रहा है, आमा पान के पतरी करेला पान के दौना वो झुपत झुपत आबे दाई मोर अंगना वो छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री का वो जस गीत जिसने पूरे देश में छालीवुड की पहचान बनाई और आज भी हर नवरात्र इस जस के बिना अधूरा है।
कैसेट के कवर को बारीकी से देखने पर 1998 का साल छपा दिखाई देता है मतलब ये गाना तभी बना होगा आज चौबीस साल बीत गए लेकिन इस जस की लोकप्रियता जस की तस है। इस जस के गायक दिलीप षड़ंगी गीतकार अमित प्रधान छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग का बड़ा नाम है लेकिन इस लोकप्रियता के पीछे की कमर तोड़ मेहनत किसी किसी को ही अनुभव होगी।
मुझे याद है राजू भैया की दुकान में यामाहा इंटाइजर में एक भाई साहब रायगढ़ से डोंगरगढ़ कैसेट छोड़ने आते थे, मैंने उनसे कहा भैया इतनी दूर से बाइक पर अकेले पेटियां बांधे आते हो थकते नही हो क्या? उन्होंने जवाब दिया थकूंगा तो कैसेट काउंटर तक पहुंचेगी कैसे ?अभी तो शाम तक दंतेवाड़ा पहुंचना है।
देवी अर्चना माई जसगीत कैसेट की उस समय बड़ी डिमांड चल रही थी हर देवी स्थान पर आमा पान के पतरी ही सुनाई देता था । उसी कैसेट की सप्लाई में भाई साहब रायगढ़ से चले थे।
भाई साहब के जाने के बाद मैंने राजू भैया से कहा भैया कैसे गायक गीतकार हैं बेचारे आदमी को रायगढ़ से पेटियां बांध कर बाइक पर भेज दिए है।इस पर  राजू भैया की मंद मुस्कान वाले शब्द आज भी यथावत आत्मा के केंद्र में स्थित है उन्होंने कहा अरे गधा यही तो गीतकार था जो कैसेट लेकर आया था, कवर में फोटो देख यही अमित प्रधान था ।
मैं आज तक इस घटना से स्तब्ध हु एक गीतकार संगीतकार अपनी कैसेट को बेचने हजारों किलोमीटर मोटरसाइकल चला कर खुद पोस्टर चिपकाते घूम रहा है।
आज आमा पान के पतरी की लगभग बीस लाख कैसेट बिक चुकीं हैं। सीडी का हिसाब नही है।
उस इंटाईजर पर सप्लाई हुई कैसेट की पेटियां आज चौबीस सालो से छत्तीसगढ़ के जन जन के मन में राज कर रही है।