Pages

रविवार, 27 नवंबर 2022

सहकारी बैंक द्वारा सोसाइटियों से की गई ब्याज की वसूली ज्यादा।सोसाइटियों की आर्थिक स्थिति हो रही कमजोर___द्विवेदी

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को प्रदाय किया जाने वाला अल्पकालीन कृषि ऋण हेतु प्राइम लेंडिंग रेट(पी एल आर) ब्याज निर्धारण का एक मापदंड है। प्राईम लेंडिंग रेट बैंकों द्वारा उपयोग की जाने वाली ब्याज दर है।इससे अधिक दर से ब्याज की वसूली नियमानुसार बैंक द्वारा सोसायटीयों से नहीं की जानी चाहिए । प्राप्त जानकारी अनुसार राजनादगांव जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में ऐसा हुआ है जो सरासर ग़लत है। उक्त राशि की वापसी तत्काल सोसाइटियों को की जानी चाहिए ।उक्त बयान भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है। श्री द्विवेदी ने कहा कि विगत कई वर्षों से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव द्वारा अपने अधीनस्थ लैंप्स / पैक्स को अल्पकालीन कृषि ऋण प्राइम लेंडिंग रेट पर स्वीकृत ब्याज दर पर दिया जाता रहा है किंतु उसकी वसूली बैंक द्वारा ज्यादा दर पर की जा रही है जो नियम विरुद्ध है। प्राप्त जानकारी अनुसार 2021-22 हेतु जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. राजनांदगांव का पी एल आर 7. 61 % था जिस दर पर अपने अधीनस्थ लैंप्स/पैक्स को ऋण दिया जाना था परंतु बैंक द्वारा अपने अधीनस्थ सोसाइटियों से 7.61% के स्थान पर 10% की दर से ब्याज वसूल किया गया है जो कि निर्धारित दर से 2.39% अधिक है जो नियम विरुद्ध है। क्योंकि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को बैंक के पीएलआर एवं पंजीयक द्वारा निर्धारित 3% समिति का मार्जिन जोड़कर जो भी दर निर्धारित होता है उसी दर से शासन से ब्याज अनुदान के रूप में प्राप्त होता है। चूंकि वर्ष 2021-22 में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव का पी एल आर 7.61% था तथा सोसाइटी का मार्जिन 3% मिलाकर 10.61%होना चाहिए था । किंतु बैंक द्वारा ब्याज 10% वसूलने के कारण सोसाइटी को वास्तव में मात्र 0.6 1% की दर से ही ब्याज अनुदान प्राप्त हुआ है। जिससे सोसाइटीयों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इस प्रकार सोसाइटीयों को ब्याज अनुदान की राशि लगातार कम मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है । जिसके कारण कर्मचारियों को महीनों से वेतन नहीं मिल पा रहा है। श्री द्विवेदी ने सोसाइटीयों से अधिक वसूली की गई राशि को तत्काल वापस किए जाने एवम इस त्रुटि के लिए ज़िम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है । जिससे इसकी पुनः पुनरावृति नहीं हो सके।

गुरुवार, 24 नवंबर 2022

ढारा सोसाइटी में कांग्रेस नेता की गुंडा गर्दी, विवाद के चलते खरीदी रही बंद भाजपा ने रखी FIR की मांगधान खरीदी केंद्रों में भारी अनियमितता की शिकायत __द्विवेदी...


डोंगरगढ़ क्षेत्र के सेवा सहकारी समिति ढारा के धान खरीदी केंद्र में विवाद के चलते बुधवार को खरीदी बंद रही ।कांग्रेस के स्थानीय नेता अर्जुन वर्मा ग्राम सलौनी द्वारा मंगलवार को अपना धान बिक्री हेतु ले जाया गया था। सोसायटी में अर्जुन वर्मा द्वारा अपने धान को पहले तौल करने का दबाव हमालों पर बनाया गया। साथ ही सत्ता का धोंस दिखाते हुए मजदूरों के साथ गाली गलौज किया गया जिसके चलते हमाल नाराज हो कर खरीदी बंद कर के चलेगये। और दूसरे दिन भी धान खरीदी बंद रही ।जिसके चलते सोसाइटी में 54 किसानों की धान खरीदी नही हो सकी और किसानों को वापस लौटना पड़ा ।किसानों और सोसायटी मजदूरों को भी नुकसान उठाना पड़ा। किसानों से मिली जानकारी के बाद भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक रामजी भारती , भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशि कांत द्विवेदी ,मंडल अध्यक्ष जैन कुमार मेश्राम, जनपद सदस्य रवि अग्रवाल, जिला किसान मोर्चा के मनीष कुमार सोनी ने सोसायटी पहुच कर मामले की जानकारी ली और किसानों और मजदूरों से बात की । धान खरीदी जैसे महत्वपूर्ण शासकीय कार्य मे बाधा डालने ,गुंडा गर्दी करने की शिकायत थाने में करने की बात कही । और सोसायटी प्रबंधक को कार्यवाही किये जाने की मांग की ।जिसपर सोसायटी प्रबंधक द्वारा अर्जुन वर्मा पर FIR कराए जाने की बात कही गयी और लिखित आवेदन मोहारा थाने में दिया गया है। साथ ही ढारा एवं भंडारपुर धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण करने पर भारी खामियां उजागर हुई। पूर्व विधायक श्री भारती एवं प्रदेश संयोजक श्री द्विवेदी ने बताया कि किसानों के धान को अधिक नमी के नाम पर ज्यादा वजन में तौला जा रहा है ।साथ ही सभी खरीदी केंद्रों में राइस मिलरों द्वारा कटे-फटे सड़े गले बारदानों की आपूर्ति की जा रही है। साथ ही जबरन धान भूसा एवं निम्न गुणवत्ता की तालपत्री सोसायटियो को भेजी गई है जिसकी मांग ही सोसाइटीयों द्वारा नहीं की गई थी। श्री द्विवेदी ने बताया कि उपार्जन केंद्रों के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में राइस मिलरों द्वारा आपूर्ति किए गए बारदानों के गुणवत्ता की जांच कर मानक /अमानक का प्रावधान नहीं होने के कारण राइस मिलरों द्वारा अधिसंख्य अमानक स्तर के बारदानों की आपूर्ति धान खरीदी केंद्रों में बेरोकटोक की जा रही है । जिससे सोसाइटियों को भारी क्षति होने की संभावना है। इसकी समय रहते जांच कर रोक लगाए जाने की जरूरत है वरना उपार्जन केंद्रों में सड़े गले बारदानों का अंबार लग जाएगा और सोसाइटीयों को घाटे से कोई नहीं बचा पायेगा। अतः हम मांग करते हैं कि सोसाइटीयों के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में बारदानों के मानक/ अमानक का प्रावधान सुनिश्चित किया जावे।
  राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के धान खरीदी केंद्रों अछोली, ढारा, मोहारा, भण्डारपुर आदि उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण करने पर भारी अनियमितता प्रकाश में आई है। प्रदेश संयोजक श्री द्विवेदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आधी अधूरी तैयारी के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एक नवंबर से तो प्रारंभ कर दी गई लेकिन प्रदेश के हजारों किसानों का रकबा या तो शून्य बता दिया गया या गिरदावली के नाम पर कम कर दिया गया है। किसी गांव में धान खरीदी केंद्र ही बदल दिए गए हैं ।इस प्रकार तमाम खामियां पाई गई है जिससे किसानों में भारी आक्रोश है ।खरीदी केंद्रों में मार्कफेड द्वारा आपूर्ति किए गए नए जूट बारदानों की भी गुणवत्ता ठीक नहीं है। कई केंद्रों में परीक्षण करने पर नए जूट बारदानों का औसत वजन भी 500ग्राम से 520 ग्राम ही पाया गया। जबकि नए जूट बारदानों का औसत वजन नियमानुसार 580 ग्राम होना चाहिए।अधिकांश खरीदी केंद्रों में बिना डिमांड के सड़े गले और पानी में भिगोकर धान भूषा की सप्लाई की गई है। जिसका वजन भी ज्यादा बताया गया है। इस तरह अनुपयोगी धान भूषा, सूजा, सुतली एवं तालपत्री की भी बिना डिमांड के सप्लाई की गई है। जिसकी जांच किया जाए तो बहुत बड़ा भ्रष्टाचार उजागर होगा । सोसायटीयों के औचक निरीक्षण में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता महामंत्री लखन जंघेल युवामोर्चा अध्यक्ष राघवेन्द्र वर्मा, जितेंद्र गेडरे, परमानंद वर्मा, हेमलाल साहू, रवि यादव, मानिक सेन, हेमकुमार, मनोज पटेल, आदि उपस्थित थे।

शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

बिना मांग के सड़े धान भूषा और तालपत्री की सप्लाई की जा रही है सोसाइटियों मेंधान खरीदी केंद्रों में भारी अनियमितता __द्विवेदी


भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशि कांत द्विवेदी ने विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण करने पर भारी खामियों को उजागर किया है ।श्री द्विवेदी ने बताया कि किसानों के धान को अधिक नमी के नाम पर ज्यादा वजन में तौला जा रहा है ।साथ ही सभी खरीदी केंद्रों में राइस मिलरों द्वारा कटे-फटे सड़े गले बारदानों की आपूर्ति की जा रही है। किन्तु उपार्जन केंद्रों के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में राइस मिलरों द्वारा आपूर्ति किए गए बारदानों के गुणवत्ता की जांच कर मानक /अमानक का प्रावधान नहीं होने के कारण राइस मिलरों द्वारा अधिसंख्य अमानक स्तर के बारदानों की आपूर्ति धान खरीदी केंद्रों में बेरोकटोक की जा रही है । जिससे सोसाइटियों को भारी क्षति होने की संभावना परिलक्षित हो रही है। इसकी समय रहते जांच कर रोक लगाए जाने की जरूरत है वरना उपार्जन केंद्रों में सड़े गले बारदानों का अंबार लग जाएगा और सोसाइटीयों को घाटे से कोई नहीं बचा पायेगा। अतः हम मांग करते हैं कि सोसाइटीयों के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में बारदानों के मानक/ अमानक का प्रावधान सुनिश्चित किया जावे।
  राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखंड के धान खरीदी केंद्रों महाराजपुर, झीतराटोला, लालू टोला, साल्हेटोला ,गैंदा टोला आदि उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण करने पर भारी अनियमितता प्रकाश में आई है। प्रदेश संयोजक श्री द्विवेदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आधी अधूरी तैयारी के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एक नवंबर से तो प्रारंभ कर दी गई लेकिन प्रदेश के हजारों किसानों का रकबा या तो शून्य बता दिया गया या गिरदावली के नाम पर कम कर दिया गया है। किसी गांव में धान खरीदी केंद्र ही बदल दिए गए हैं ।इस प्रकार तमाम खामियां पाई गई है जिससे किसानों में भारी आक्रोश है ।खरीदी केंद्रों में मार्कफेड द्वारा आपूर्ति किए गए नए जूट बारदानों की भी गुणवत्ता ठीक नहीं है। कई केंद्रों में परीक्षण करने पर नए जूट बारदानों का औसत वजन भी 480ग्राम से 500 ग्राम ही पाया गया। जबकि नए जूट बारदानों का औसत वजन नियमानुसार 580 ग्राम होना चाहिए।अधिकांश खरीदी केंद्रों में बिना डिमांड के सड़े गले और पानी में भिगोकर धान भूषा की सप्लाई की गई है। जिसका वजन भी ज्यादा बताया गया है। इस तरह अनुपयोगी धान भूषा, सूजा, सुतली एवं तालपत्री की भी बिना डिमांड के सप्लाई की गई है। जिसकी जांच किया जाए तो बहुत बड़ा भ्रष्टाचार उजागर होगा । आखिर जब सोसाइटियों से भूषा और ताल पत्री की डिमांड ही नहीं भेजी गई है तो उपार्जन केंद्रों में किसके इशारे पर सप्लाई की गई है जांच का विषय है। निरीक्षण के दरम्यान किसानों से चर्चा करने पर ज्ञात हुआ कि कई किसानों का रकबा जीरो एवं गिरदावली के नाम पर कटौती कर दिया गया है एवम डायवर्टेड लैंड घोषित कर दिये जाने के कारण किसानों को धान बेचने में असुविधा हो रही है ।साथ ही किसानों ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत धान के अंतर की दूसरी और तीसरी किस्त की राशि कई किसानों को अभी तक नहीं मिल पाई है। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदेश में ऐसे लगभग 30 हज़ार किसानों को धान के अंतर की राशि नहीं मिल पाई है। जिसका हम तत्काल निराकरण किये जाने की मांग करते हैं । सोसायटीयों के औचक निरीक्षण में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता चंद्रिका प्रसाद डडसेना, मंडल भाजपा अध्यक्ष रविंद्र वैष्णव, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आलोक मिश्रा, महामंत्री महामंत्री द्वय संजय सिन्हा, खिलेश्वर साहू ,शेखर भारद्वाज, मनीष त्रिपाठी, रामप्रवेश शुक्ला, मयाराम साहू ,विजय अग्रवाल, हेतराम साहू, कामता साहू, श्यामसुंदर साहू ,सुकृत दास, दिलीप साहू, भूखन धनकर, अशोक मरकाम, कांतिलाल, पदम साहू,शिशुपाल, राजकुमार निषाद, टीकम साहू आदि उपस्थित थे।

गुरुवार, 10 नवंबर 2022

युवाओं की टोली के जागरूकता से साकार होगा पर्यावरण का संवर्धन - राष्ट्रीय सेवा योजना

 कार्तिक पूर्णिमा स्नानकर सभी कष्ट दूर होते हैं और सब की मनोकामना पूर्ण होती हैl लोग दीपदान कर देश की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक परंपराओं से जुड़ा होना इस बात का प्रमाण है कि यह मेले किस प्रकार जनमानस में एक अपूर्व उल्लास,उमंग,मनोरंजन प्रदान करते हैंl राष्ट्रीय सेवा योजना के युवा टीम द्वारा कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर लगने वाले तीन दिवसीय मोहारा मेला में रैली निकालकर वहां पर उपस्थित लोगों को यह संदेश दिया कि प्लास्टिक,पन्नी और पॉलिथीन ,यह है समाज के दुश्मन तीन जैसे गगनचुंबी नारा के साथ पूरे मेला स्थल में जन जागरूकता रैली निकाली गई।
प्रो.विजय मानिकपुरी (कार्यक्रम अधिकारी,राष्ट्रीय सेवा योजना) ने बताया कि मेला स्थल में एन.एस.एस. के विद्यार्थियों ने उपस्थित हजारों लोगों के बीच रैली निकालकर यह संदेश देने का प्रयास किया कि हम प्लास्टिक का प्रयोग ना करें , वाहनों का प्रयोग कम से कम करें और सफाई का विशेष ध्यान रखें l
प्राचार्य डॉ.रचना पांडे ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बेहद खतरनाक है क्योंकि अनुमान के मुताबिक देश में हर साल करीब 14 मिलीयन टन प्लास्टिक का उपयोग किया जा जाता है जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर कचरा फैल जाता है जो मेला स्थल है वहां भी बड़ी मात्रा में प्लास्टिक का कचरा फैल सकता है जिससे भूमि को सुरक्षित करके रखें जिसके लिए यह रैली जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैl
महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ.मनीष जैन द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभकामना दिये एवं बताएं की प्लास्तिक् एवं कचरा हेल्थ को डायरेक्ट प्रभावित करती है तो कई बार इनडायरेक्ट तरीके से हमें नुकसान पहुंचाती है इसीलिए इसका कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए इन संदेशों को लेकर विद्यार्थी आज रैली का आयोजन कर रहे हैं ।पुलिस प्रशासन का भी सहयोग प्राप्त हुआ ।जिसमें हेमंत चंद्राकर, एम.आर. रजक ,राकेश मन्नाडे का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ l रैली में बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के सैकड़ों विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई।

बुधवार, 9 नवंबर 2022

दैनिक वेतन भोगियों की दुविधा दूर करे सरकार- हारुन मानिकपुरी..

छत्तीसगढ़ के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जो दशकों से विभिन्न विभागों में निष्ठा पूर्वक लगाकर कार्य करते हुए नियमितीकरण की मांग पूर्वर्ती सरकार से पत्रचार,रैली,धरना प्रदर्शन एवं कई माध्यम से अब तक कर रहे है। जिसके फलस्वरुप सामान्य प्रशासन विभाग जो मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के पास हैं के द्वारा सभी विभागों से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, संविदा,अनियमित कर्मचारियों की जानकारी मांगी है ,जिसके बाद विभाग प्रमुखों द्वारा पांच बिंदु में जानकारी मांग कर एक प्रकार से छंटनी का कार्य कर रही है। क्योंकि सभी विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को भर्ती प्रक्रिया के तहत कार्य पर नहीं रखा गया है।बल्कि कार्य की उपलब्धता एवं पद स्वीकृति के आधार पर एक से   तीस साल तक विभिन्न विभागों में लगातार कार्य कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि विभागों के निचले कार्यालयों से जानकारी सही भेजी जा रही है जिसे सभी विभागों के प्रमुख सचिवों के कार्यलयों में भारी भरकम छंटनी करने का अंदेशा लगाया जा रहा है छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के संभाग उपाध्यक्ष हारुन मानिकपुरी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से एवं छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री गण ,विधायक गणों से दैनिक वेतन भोगियों के हितों को ध्यान में रखकर नियमितीकरण की लाभ दिलाने की मांग की है।

आंदोलन की चेतावनी देने पर प्रशासन हरकत में - हेमलाल वर्मा...


लाल बहादुर नगर तहसील को लेकर भाजपा नेता हेमलाल वर्मा अपने साथियों के साथ क्षेत्रिय विधायक दलेश्वर साहु एवं शासन प्रशासन के ऊपर लगातार हमलावर है, डेढ़ साल बाद भी तहसील शुरू नहीं होने पर लगातार ज्ञापन देने से लेकर चक्काजाम आंदोलन तक का सफर शुरू हुआ इसके साथ ही तहसील कार्यालय शुरू हुआ। 04 नवंबर को हेमलाल वर्मा और उनके साथीयों के द्वारा तहसील कार्यालय का दौरा किया इसी बीच वहां समय पर कार्यालय नहीं खुलने एवं अधिकारी कर्मचारी की भारी कमी के बीच मात्र 03 स्टाप के द्वारा पुरा तहसील का कार्य चल रहा था , आनलाईन पोर्टल में लाल बहादुर नगर का नाम नहीं था,ग्रेड 02 (रीडर) इंद्रकुमार साहु का ट्रांसफर लाल बहादुर नगर होने के बाद भी वह एक महिने से डोंगरगढ़ में ही सेवा दे रहा था। इन सभी मुद्दों को लेकर भाजपा किसान नेता हेमलाल वर्मा ने सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन तक यह बात पहुंचाया और कर्मचारी की नियुक्ति नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दिया , इसके तुरंत बाद प्रशासन हरकत में आया और 04 नवंबर शाम को ही लाल बहादुर नगर तहसील का नाम आनलाईन पोर्टल में दर्ज हो गया ,07 नवंबर सोमवार को ही इंद्रकुमार साहु (रीडर) डोंगरगढ़ से लाल बहादुर नगर में ज्वाइनिंग ले लिया, इसके साथ ही साथ दुसरे दिन से कार्यालय सुबह 10 बजे खुलना शुरू हो गया, राष्ट्रगान गाया जा रहा है और जानकारी मिला है कि कलेक्टर साहब ने एक कम्प्यूटर आपरेटर की नियुक्ति आज कर दिया है एक दो दिन में लाल बहादुर नगर तहसील कार्यालय पहुंच जाएगा। भाजपा किसान नेता हेमलाल वर्मा ने कहा कि हम हर चीज के लिए विरोध नहीं करना चाहते लेकिन क्षेत्र में जो भी कमी रहेगा या जो भी ग़लत होगा हम उसका विरोध जरूर करेंगे और जरूरत पड़ने पर क्षेत्र के जनता के लिए आंदोलन और चक्काजाम भी करेंगे। हम यही चाहते हैं कि लाल बहादुर नगर तहसील कार्यालय में सभी कार्य अच्छा से हो और बाकी जो कर्मचारी की कमी है उसे जल्दी से जल्दी भरा जाए यही निवेदन हम शासन प्रशासन से करते हैं। हेमलाल वर्मा ने सभी साथियों का आभार जाताया जिसने इस तहसील कार्यालय आंदोलन में साथ रहा और सहयोग किया जिसमें प्रमुख रूप से देवेन्द्र साहु, रामाधार ओझा,शालु ताम्राकार,चेतन साहु, घनश्याम वैष्णव,नोबल साहु,ढालचंद मेश्राम,बोधी साहु, गिरवर साहु,मनोज कांडे, भुषण निषाद, देवेन्द्र यादव,कुशल साहु, संतोष बंजारे,पवित साहु,पकालू देवांगन, सुनील यदु, ज्ञानचंद वर्मा,तेजलाल वर्मा, अशोक वर्मा, श्रीमती उषा यदु, रोशन साहु,उत्तम साहु,मेधनाथ साहु,पिताम्बर सिन्हा,रेवाराम सिन्हा के साथ साथ लाल बहादुर नगर एवं क्षेत्र के ग्रामवासियों का हम हृदय से धन्यवाद आभार व्यक्त करते हैं।

सोमवार, 7 नवंबर 2022

दिग्विजय कॉलेज में SBCC पर इंटर्नशिप प्रारंभ .. #abccg #यूनिसेफ

राजनांदगांव, 5 नवंबर 2022 । अलायन्स फॉर बिहेवियर चेंज कम्युनिकेशन के तत्वावधान में दिग्विजय डिग्री कॉलेज राजनांदगांव परिसर में SBCC पर इंटर्नशिप प्रारंभ किया गया। इस हेतु एक प्रतियोगी परीक्षा लिया गया। उनकी लेखन क्षमता जानने हेतु अतरिक्त लेखन प्रतियोगिता भी हुई।
कार्यक्रम को अलायन्स के दुर्ग जोन प्रमुख सह श्रीजन सामाजिक संस्था डायरेक्टर शरद श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलेज के छात्र छात्राओं को सामाजिक व्यवहार परिवर्तन एवं संचार का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें चयनित विद्यार्थियों को जोन के अंतर्गत कार्यरत एनजीओ से संबद्ध किया जाएगा। 
मौके के कॉलेज के प्राचार्य प्राचार्य डॉ के एल टांडेकर, एचओडी श्री मंडावी, प्राध्यापिका सुश्री ललिता साहू सहित सैकड़ों छात्र छात्रा मौजूद थें।
#EveryVoiceMatters #SBCC 
UNICEF India

रविवार, 6 नवंबर 2022

थाना मोहगांव क्षेत्र के ग्राम नर्मदा-जीराटोला मेनरोड पंडरी पखना पहाडी मुख्यालय के पास सड़क से 20 मीटर अंदर झाडियों के पीछे मिला अज्ञात पुरुष का शव।


1- थाना मोहगांव क्षेत्र के ग्राम नर्मदा-जीराटोला मेनरोड पंडरी पखना पहाडी मुख्यालय के पास सड़क से 20 मीटर अंदर झाडियों के पीछे मिला अज्ञात पुरुष का शव।

2- शव अधजली अवस्था में पाया गया।

3- मृतक डालर कंपनी का अंडर वीयर पहना था, जो अधजली हालत में मिला।

मामले का विवरण- इस प्रकार है कि थाना मोहगांव जीराटोला मोड के पास मुख्य सडक से 20 मीटर अंदर झाडियों में एक अज्ञात शव पुरुष अधजली हालत में मृत अवस्था पर मिला है मौके पर उपस्थित ग्रामीणों एवं राहगीरों से उक्त मृतक की पहचान करायी गई किन्तु मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर मर्ग क्रमांक 12/2022 धारा 174 जा0फौ0 कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया जाकर शव की शिनाख्तगी हेतु सुरक्षार्थ के लिये अस्पताल में रखवाया गया है। जानकारी होने पर निम्न दिये गये नंबर पर संपर्क करें।
 

थाना प्रभारी, मोहगांव 7000682143
पुलिस अनु0 अधिकारी,गंडई 9479192135

राजनांदगांव पुलिस की लगातार नशे के विरूद्ध तबाड़तोड़ कार्यवाही कुल 3600 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सुल जप्त चिचोला चौकी का मामला



  पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन में जिला में चलाये जा रहे नशा उन्मुलन अभियान एवं अवैध गतिविधियां के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी महोदय छुरिया श्री राम अवतार धु्रव के नेतृत्व में लगातार अवैध कार्यवाही में संलिप्त लोगों पर लगातार कार्यवाही कर लगाम लगाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत दिनांक- 06.11.2022 को चिचोला प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर द्वारा अपने पुलिस टीम के साथ मुखबीर सूचना पर कि ग्राम लाल बहादुर नगर रोड मोड़ ग्राम नारायणगढ़ के पास महाराष्ट्र की ओर से आने वाली बस से उतर कर दुर्ग की ओर जाने के लिए अन्य वाहन का इन्तजार कर रहा था को घेराबंदी कर धरदबोचा गया उस पर कार्यवाही करते हुये आरोपी ठाकुर राम पटेल पिता स्व0 मेकलाल पटेल उम्र 24 साल साकिन स्टेशन मरौदा रंजना मेडिकल के पिछे थाना नेवई जिला दुर्ग (छ0ग0) के कब्जे से एक काला-भुरा रंग के बैग में रखे प्रतिबंधित नशीली दवाई Dicyclomine Hydrochloride, Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen Capsules  SPAS&TRANCAN PLUS Capsule कुल 25 डिब्बा जिसमें 01 डिब्बा में 06 रैपर व प्रत्येक रैपर 24-24 नग  कैप्सूल  जुमला- 150 रैपर में कुल 3600 नग कैप्सूल किमती - 23400/-रू0 एवं नगदी रकम- 300/-रू0 जुमला किमती- 24700/-रू0 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा- 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा देवरी महाराष्ट्र से दवाई को लेकर आना बताये हैं व दवाई को दुर्ग, भिलाई में ले जाकर स्वयं ग्राहक तलाश कर बिक्री करना बताये। 
          उक्त कार्यवाही में सउनि विनोद कुमार वर्मा, आरक्षक- 1741 लीलाधर मंडलोई, आरक्षक- 160 देवीलाल साहू, आरक्षक- 1277 प्रभाकर मरावी का विषेश योगदान रहा।

जुआ की सूचना पर राजनांदगांव पुलिस की सख्त कार्यवाही। 13 जुआरियों से कुल नकदी रकम 1,22,060/- रूपये व 52 पत्ती ताश जप्त। 03 नग कार, 02 नग मोटरसायकल, 12 नग मोबाईल फोन जप्त।




 थाना बोरतलाव क्षेत्र के ग्राम बरनाराकला के राउरकसा डेम के पास शाम को अंधेरे में कार एवं मोटरसायकल का हेडलाईट जलाकर उसके रौशनी में खेल रहे थे जुआ

 आरोपियों के कब्जे से कार, मोटरसायकल, मोबाईल फोन एवं नगदी रकम सहित जुमला कीमती 21,37,060/-रूपये (इक्कीश लाख सैतीस हजार साठ रूपये जप्त।

जुआरियों के विरूद्ध आगे भी जारी रहेगी कार्यवाही


       पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा जिले में जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में आज दिनांक 05.11.2022 को पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर को जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर कि थाना बोरतलाव क्षेत्रांतर्गत जंगल में ग्राम राउकसा डेम के पास रूपये का दांव लगाकर कुछ लोग जुआ खेल रहें हैं कि सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा एस.डी.ओ.पी. डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर दबिश देने हेतु घटना स्थल रवाना किया गया। श्री प्रभात पटेल द्वारा अपनी टीम लेकर ग्राम बरनाराकला क्षेत्र के राउरकसा डेम के पास पहुचे और चारोओर से घेराबंदी कर जुआ खेल रहे लोगों पर दबिश दिये इस दौरान जुआ खेल रहे 13 आरोपियों को पकड़ा गया जो इस प्रकार है :- (01) मुकेश फुण्डे पिता नारायण फुण्डे उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 05 सालेकसा आमगांव, (02) विरू डहाट पिता देव कुमार डहाट उम्र 29 वर्ष निवासी गोविन्दपुर संजय नगर गोंदिया, (03) सुखदेवा मानकर पिता ओमकार मानकर उम्र 43 वर्ष, निवासी खम्हारी थाना फुलचुर जिला गोंदिया, (04) राहुल पिता नघुनाथ सोखरे उम्र 30 वर्ष निवासी खम्हारी थाना फुलचुर जिला गोंदिया, (05) गणेश पिता बंसत सिंह ठाकुर उम्र 53 वर्ष दुर्गा चौक गोंदिया, (06) सुरेन्द्र पिता बालाराम इंदुकर उम्र 58 वर्ष, निवासी टुकडोजी चौक आमगांव थाना आमगांव, (07) सय्यद इमरान पिता सय्यद इस्माल उम्र 20 वर्ष निवासी कश्मीरी पारा डोंगरगढ़, (08) अक्षय नागदोने पिता सुनिल नागदोने उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड नं0 09 कालकापारा डोंगरगढ़, (09) साबिर खान पिता बसिर खान उम्र 52 वर्ष, निवासी पुराना बस स्टेण्ड डोंगरगढ़, (10) रतनेसस सोनवंशी पिता अनिल सोनवंशी उम्र 20 वर्ष, निवासी पुराना बस स्टेण्ड वार्ड नं. 17 डोंगरगढ़, (11) भूपेश साहू पिता गंगाराम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी कन्हारगांव ओपी मोहारा, (12) अनस राम साहू पिता अंजोर सिंह साहू उम्र 35 वर्ष बांकलेड. ओपी मोहारा, (13) अमरलाल कंवर पिता बिसराम कंवर उम्र 35 वर्ष निवासी कन्हारगांव ओपी मोहारा। इन आरोपियों के पास से एवं फड़ से 52 पत्ती तास, नगदी रकम कुल 1,22,060/- (एक लाख बाईस हजार साठ रूपये) समक्ष गवाहान के जप्त किया गया साथ ही आरोपियों के कब्जे से (1) वाहन स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक एम.एच.-35-एजी-7593, कीमती 200000/- रूपये (2) वाहन स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक एम.एच.-35-पी-2534, कीमती 250000/- रूपये, (3) वाहन सोल्ड सियाज कार कीमती 1500000/- रूपये (4) मोटरसायकल एच.एफ.डीलक्स क्रमांक सी.जी.-08-एयू-4753 कीमती 15000/- रूपये, (5) स्कूटी जुपीटर क्रमांक सीजी-08-एपी.-2693 कीमती 20000/- रूपये तथा 09 नग स्मार्टफोन 03 की-पैड मोबाईल कुल 12 नग मोबाईल कीमती लगभग 30,000/- रूपये जुमला कीमती 21,37,060/-रूपये (इक्कीश लाख सैतीस हजार साठ रूपये) जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक 
 उक्त कार्यवाही में डोंगरगढ़ एस.डी.ओ.पी. प्रभात पटेल, थाना प्रभारी डोंगरगढ़ सुरेन्द्र स्वर्णकार, सउनि धन्नालाल सिन्हा, सउनि तुलाराम बांक एवं थाना डोंगरगढ़ पुलिस स्टाफ तथा थाना बोरतलाव से उनि पील्लु राम मण्डावी एवं थाना बोरतलाव पुलिस स्टाफ की सराहनी भूमिका रही।

गुरुवार, 3 नवंबर 2022

धान उपार्जन केंद्र रेंगाकठेरा में धान खरीदी का हुआ शुभारंभ....

 
भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने सेवा सहकारी समिति कोलिहापुरी के उपकेंद्र रेंगाकठेरा धान उपार्जन केंद्र पहुंचकर धान खरीदी का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम सोसाइटी के संचालक मंडल के सदस्यों के साथ कांटा बाट तराजू की पूजा अर्चना कर किसानों के द्वारा लाए गए धान को तौल कर धान खरीदी का शुभारंभ किया । श्री द्विवेदी ने बताया कि आधी अधूरी तैयारी के बीच प्रदेशभर में धान की खरीदी तो प्रारंभ कर दी गई किंतु सहकारी समितियों के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर अड़े रहने के कारण अधिसंख्य खरीदी केंद्रों में फड़ की साफ-सफाई , डनेज भूसा ,बरदाना की व्यवस्था तथा किसानों के पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। साथ ही प्राप्त जानकारी के अनुसार सोसायटी के कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में कहीं किसानों के नाम को शून्य घोषित कर दिया गया तो कहीं नाम ही गायब कर दिया गया है ।इन तमाम अव्यवस्थाओं के चलते पूरे प्रदेश में धान खरीदी बाधित हो रही है। श्री द्विवेदी ने जानकारी दी कि सोसायटीओं को धान खरीदी प्रारंभ किए जाने के पूर्व में तैयारी के लिए जो अग्रिम राशि दी जाती थी, वह भी मार्कफेड द्वारा नहीं दी गई है। जिससे कर्मचारियों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। *टोकन तुम्हर हाथ एप* के द्वारा टोकन काटने के समस्याओं का भी जिक्र कर बताया कि इसमें भी कई खामियां नजर आ रही हैं जिससे बड़े किसानो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उसके भी सुधारे जाने की जरूरत है। श्री द्विवेदी ने केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में ₹100 प्रति क्विंटल की दर से धान की दर में बढ़ोतरी होने के कारण सामान्य धान ₹2040 प्रति क्विंटल एवं पतला धान ₹2060 प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है । श्री द्विवेदी ने बताया कि 2018 में कांग्रेस सरकार सत्ता में आई उस समय धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य₹ 1550 प्रति क्विंटल था ।आज केंद्र सरकार ने बढ़ाकर ₹2060 प्रति क्विंटल की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर दिया है। अर्थात ₹500 प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी हुई है।अतः भूपेश सरकार को उनके वायदे के मुताबिक ₹3000 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी किया जाना चाहिए। धान खरीदी के शुभारंभ अवसर पर प्रमुख रूप से सोसाइटी के अध्यक्ष समन लाल वर्मा , संचालक सदस्य प्रदीप शर्मा ,पन्नालाल वर्मा, लकेश्वर साहू ,किसान गण लोमस वर्मा नेतराम वर्मा, ओकार वर्मा आदि उपस्थित थे।

मंगलवार, 1 नवंबर 2022

जीएसटी एक्सपर्ट विवेक सारस्वत राज्य अलंकरण समारोह 2022 में बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान से सम्मानित किये गए..

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न  क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, विधि के क्षेत्र में राज्य स्तरीय बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान वर्ष 2021–22 में  श्री विवेक को मंगलवार शाम  साइंस कॉलेज मैदान मे आयोजित राज्य अलंकरण समारोह, 2022 में माननीय राज्यपाल जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया।
MATS यूनिवर्सिटी से LLM विवेक रायगढ़ के वरिष्ठ  टैक्स एडवाइजर एम एल सारस्वत एवं स्वर्गीय श्रीमती शोभा देवी के सुपुत्र है। वे वेट को लेकर कई किताबें लिख चुके है, वेट (www.cgvatlaw.com) और जीएसटी (www.cggst.com) पर हाईटेक वेबसाइट निर्माण के साथ देश का पहला मोबाइल app (CGVATLAW.Com) भी बनाया है जिनका विमोचन आदरणीय मुख्यमंत्री जी, पूर्व मुख्यमंत्री जी एवं अन्य गणमान्य नागरिक कर चुके है। 1995 से  वैट/जीएसटी मे वे अपनी पेशेवर सलाह विभिन्न प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सेमिनार, टैक्स मैगज़ीन्स व अन्य माध्यमों के द्वारा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर दे रहे है। 

पूर्व मे भी उन्हें उत्कृष्ठ कार्यो के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। वे छत्तीसगढ़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी है। वे विभन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा समाज कल्याण के कार्यो मे भी जुड़े रहते है एवं सारस्वत समाज महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष भी है।

बोर्ड की बहाली करने एव चुनाव कराने की मांग को लेकर सहकारिता प्रकोष्ठ ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

 


डोंगरगढ़ - भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ एवं किसान मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में निर्वाचित बोर्ड के कार्यकाल को समाप्त कर नियम विरूद्ध पदस्थ किए गए समस्त प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के प्राधिकृत अधिकारियों को हटाकर पुनः बोर्ड की बहाली करने एवम् निर्वाचन की कार्यवाही प्रारंभ करने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में बताया गया सन 2017 में निर्वाचित समस्त 1333 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (पैक्स/लैप्स) के बोर्ड को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सोसाइटियों के पुनर्गठन करने के नाम पर जुलाई 2019 को असंवैधानिक तरीके से भंग कर दिया गया था। अधिकांश सोसायटियों के द्वारा हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई । माननीय उच्च न्यायालय द्वारा नवंबर 2019 को बोर्ड की पुनः बहाली का आदेश जारी किया गया । इस प्रकार लगभग 4 माह तक अवैधानिक रूप से सोसाइटीयों के बोर्ड को भंग कर प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई थी जो सर्वथा नियम विरुद्ध थी । सहकारिता अधिनियम के तहत उक्त अवधि की गणना सोसाइटी के बोर्ड के कार्यकाल में नियमानुसार नहीं जोड़ा जाना चाहिए था। किंतु सोसाइटीयों के निर्वाचन के प्रथम सम्मेलन की तारीख से 5 वर्ष व्यतीत होते ही बोर्ड के कार्यकाल के अवसान का उल्लेख करते हुए शासन द्वारा सोसाइटीयों में प्राधिकृत अधिकारियों को पदस्थ कर दिया गया। जबकि उपरोक्त कारणों से सर्भी 1333 सोसायटीयों के बोर्ड के कार्यकाल की अवधि का अवसान 4 माह पश्चात होना था। अतः 4 माह की अवधि के लिए तत्काल सोसाइटीयों के बोर्ड की बहाली सुनिश्चित कराने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार को निर्देश जारी करने का आग्रह किया है। तत्पश्चात निर्वाचन की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जानी चाहिए । इसी प्रकार सोसाइटियों के पुनर्गठन पश्चात प्रदेश में 725 नवीन सोसायटियां अस्तित्व में आई है। नवगठित सोसायटीयों का निर्वाचन 3 माह के अंतर्गत कराए जाने का अधिनियम में प्रावधान है किंतु 2 वर्ष से ज्यादा समय व्यतीत हो जाने के पश्चात भी आज तक निर्वाचन नहीं कराया जाना लोकतंत्र की हत्या के समान है। वर्तमान में नियमों में संशोधन कर कांग्रेस के नुमाइदों को मनोनीत किया जा रहा है। उस पर रोक लगाकर तत्काल निर्वाचन कराए जाने हेतु निर्देशित करने का आग्रह किया गया। महामहिम राज्यपाल से प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने न्यायालय छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण, बिलासपुर के द्वारा पारित आदेश के कुल 06 प्रकरणों में पंजीयक सहकारी संस्थाएं के विरुद्ध की गई गंभीर टिप्पणी के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया है। जिसमे न्यायालय के निर्णयों में विशेष रूप से उल्लेखित किया गया है कि पंजीयक सहकारी संस्थाए अटल नगर इंद्रावती भवन एवं प्रभारी संयुक्त पंजीयक अंबिकापुर श्री एन कुजूर को मूल कानून मूल शक्ति मूल अधिकारिता का ज्ञान ही नहीं है। कानून का अज्ञानता गंभीर प्रकृति का कदाचरण है व न्याय सिद्धांत के अनुसार कानून का अज्ञानता क्षम्य नहीं है। ऐसे में ऐसे पद के अयोग्य हैं एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने योग्य है । श्री द्विवेदी ने राज्यपाल महोदया से उक्त अधिकारियों के विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने छत्तीसगढ़ सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया है।इस दौरान भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ,द्वारिकेश पांडे सोमेश पांडे, विकास अग्रवाल, शिरीष तिवारी आदि उपस्थित थे । 

.