Pages

गुरुवार, 10 नवंबर 2022

युवाओं की टोली के जागरूकता से साकार होगा पर्यावरण का संवर्धन - राष्ट्रीय सेवा योजना

 कार्तिक पूर्णिमा स्नानकर सभी कष्ट दूर होते हैं और सब की मनोकामना पूर्ण होती हैl लोग दीपदान कर देश की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक परंपराओं से जुड़ा होना इस बात का प्रमाण है कि यह मेले किस प्रकार जनमानस में एक अपूर्व उल्लास,उमंग,मनोरंजन प्रदान करते हैंl राष्ट्रीय सेवा योजना के युवा टीम द्वारा कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर लगने वाले तीन दिवसीय मोहारा मेला में रैली निकालकर वहां पर उपस्थित लोगों को यह संदेश दिया कि प्लास्टिक,पन्नी और पॉलिथीन ,यह है समाज के दुश्मन तीन जैसे गगनचुंबी नारा के साथ पूरे मेला स्थल में जन जागरूकता रैली निकाली गई।
प्रो.विजय मानिकपुरी (कार्यक्रम अधिकारी,राष्ट्रीय सेवा योजना) ने बताया कि मेला स्थल में एन.एस.एस. के विद्यार्थियों ने उपस्थित हजारों लोगों के बीच रैली निकालकर यह संदेश देने का प्रयास किया कि हम प्लास्टिक का प्रयोग ना करें , वाहनों का प्रयोग कम से कम करें और सफाई का विशेष ध्यान रखें l
प्राचार्य डॉ.रचना पांडे ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बेहद खतरनाक है क्योंकि अनुमान के मुताबिक देश में हर साल करीब 14 मिलीयन टन प्लास्टिक का उपयोग किया जा जाता है जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर कचरा फैल जाता है जो मेला स्थल है वहां भी बड़ी मात्रा में प्लास्टिक का कचरा फैल सकता है जिससे भूमि को सुरक्षित करके रखें जिसके लिए यह रैली जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैl
महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ.मनीष जैन द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभकामना दिये एवं बताएं की प्लास्तिक् एवं कचरा हेल्थ को डायरेक्ट प्रभावित करती है तो कई बार इनडायरेक्ट तरीके से हमें नुकसान पहुंचाती है इसीलिए इसका कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए इन संदेशों को लेकर विद्यार्थी आज रैली का आयोजन कर रहे हैं ।पुलिस प्रशासन का भी सहयोग प्राप्त हुआ ।जिसमें हेमंत चंद्राकर, एम.आर. रजक ,राकेश मन्नाडे का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ l रैली में बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के सैकड़ों विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें