Pages

गुरुवार, 22 सितंबर 2022

पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अं0चौकी के द्वारा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में किये भ्रमण "

"
                 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहला मानपुर अं0चौकी श्री वाय अक्षय कुमार, के हमराह में थाना प्रभारी मानपुर निरीक्षक लक्ष्मण केंवट के दल बल के साथ मोटर सायकल से दिनांक 21.09.2022 को औंधी और मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित ग्राम घोटिया कन्हार, बागडोगरी, मेढा बुजुर्ग  दोरदे, हुरवे, हुरेली, रेतेगांव, कलवर के ग्रामों में जाकर ग्राम पटेल, सरपंच, पंच, गायता, कोटवार,ग्रामीणों बुजूर्ग, बच्चों एवं महिलाओ से मिलकर गांव के हालात को जाना , ग्रामीणों की वर्तमान स्थिति जाना। भ्रमण के दौरान बिजली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार व वर्तमान समय बारे में जानकारी लिया।  बच्चों को  चाकलेट व बिस्कीट वितरण किये । पुलिस कप्तान को अपने बीच देख ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गयी।  पुलिस कप्तान ने भी क्षेत्र के विकास के लिए  ग्रामीणों ने बीच तालमेल बड़ा कर  समस्याओं का समाधान करने की बात कही । और आगे भी इस तरह से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर  ग्रामीणों के बीच जाकर पुलिस के साथ बेहतर से बेहतर सम्बन्ध स्थापित किया जाएगा ।

उप पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज रामगोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रशिक्षु (भापुसे) गौरव राय के कंधों पर अशोक स्तंभ लगाकर पदोन्नत कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 


दिनांक 24.09.2021 से अब तक प्रशिक्षु (भापुसे) गौरव राय नगर पुलिस अधीक्षक राजनंदगांव के पद पर रहकर सेवायें दे रहे हैं दिनांक 21.09.2022 को छत्तीसगढ़ शासन गृह पुलिस विभाग के पत्र क्रमांक एफ-1-04/2022/दो-गृह भापुसे- राज्य शासन एतद् द्वारा प्रशासनिक आधार पर नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) बीजापुर स्थानांतरण किया गया है। तत् संबंध में दिनांक 22.09.2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव के सभागार में उप पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज रामगोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रशिक्षु (भापुसे) गौरव राय के कंधों पर अशोक स्तंभ लगाकर उन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।

मॉ बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ नवरात्र मेले की तैयारियो के दृष्टिगत डीआईजी राजनांदगांव रेंज रामगोपाल गर्ग द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक आहूत की।

 
  दिनांक 22.09.2022 को उप पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज रामगोपाल गर्ग द्वारा पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, डीएसपी नेहा वर्मा, एसडीओपी डोंगरगढ कृष्णा पटेल़, उ.पु.अधी.यातायात दिलीप सिसोदिया की उपस्थिति में 26 सितंबर से प्रारंभ हो रहे मॉ बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ क्वांर नवरात्र मेले मे सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थ लाखों की संख्या में दर्शनार्थी आने की संभावना है। इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं सम्पूर्ण नवरात्रि मेला ड्यूटी को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। डीआईजी गर्ग ने कहा कि श्रद्धालुओ के सुविधा हेतु सेवा भाव मानकर नवरात्र मेला में कार्य करे ताकि दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओ को हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जा सकें और वे माँ का दर्शन पूजन कर अपने गंतव्य को अच्छा अनुभव लेकर वापस जाये। उन्होने अधिकारियो से कहा कि यह महत्वपूर्ण कानून व्यवस्था ड्यूटी है जिसे सफल बनाने के लिए यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था दोनों अहम है जिसमे सभी निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मॉ बम्लेश्वरी मेला ड्यूटी करेंगे।

ग्राम तुमड़ीबोड, व ग्राम कोहका के शासकीय हाई स्कूल में 100 गज के भीतर जर्दा युक्त तंबाखू उत्पाद नाबालिक बच्चों को बिक्री करने वालो के खिलाफ COTPA अधिनियम की धारा 6 अंतर्गत कार्यवाही

राजनांदगांव पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 22.09.22 को  चौकी तुमड़ीबोड पुलिस द्वारा ग्राम तुमड़ीबोड, व ग्राम कोहका के शासकीय हाई स्कूल में 100 गज के भीतर जर्दा युक्त तंबाखू उत्पाद नाबालिक बच्चों को बिक्री करने वालो के खिलाफ COTPA अधिनियम की धारा 6 अंतर्गत आरोपी 1 सुकलाल ठाकुर पिता मन्नू ठाकुर उम्र 55 वर्ष सा. ग्राम तुमड़ी बोड
2 महेश परमार पिता मुलजी परमार उम्र 60 वर्ष सा. ग्राम तुमड़ीबोड़
3 संतलाल यादव पिता राम विलास यादव उम्र 40 वर्ष सा. ग्राम तुमड़ीबोड़
4 धनेश वर्मा पिता तुलाराम वर्मा उम्र 30 वर्ष सा. ग्राम कोहका
5 द्वारका वर्मा पिता ढूलू राम वर्मा उम्र 45 वर्ष सा. ग्राम कोहका के खिलाफ कार्यवाही किया गया है ।

महिला मोर्चा ग्रामीण मंडल डोंगरगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती भारती मनीराम खूटेल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण

आज  डोंगरगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत मोहारा में महिला मोर्चा ग्रामीण मंडल डोंगरगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती भारती मनीराम खूटेल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण एवं जल स्वच्छता के रूप में मनाया गया जिसमें ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष जैन मेश्राम ,जी डोंगरगढ़ ग्रामीण मंडल के महामंत्री कचरू  साहू ,जी एवं लखन जंघेल , मालती खुटेल, लक्ष्मी बाई, बिरझा वर्मा, आदि महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दुष्कर्म के आरोपी 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार आरोपी घर अंदर घुसकर जबरदस्ती किया था दुष्कर्म

 ़


             आरोपी सुरेश कुमार सवाई पिता प्यारे लाल सवाई उम्र 33 वर्ष सािकन ग्राम दर्राबांधा पुलिस चौकी चिचोला जिला राजनांदगांव (छ0ग0) द्वारा माह जनवरी 2022 को जब पीड़िता अपने घर में अकेली थी तभी आया और दरवाजा बंद कर दिया और पीड़िता द्वारा दरवाजा क्यों बंद कर रहे हो पुछने पर अपने हाथ से पीड़िता के मुंह को बंद कर दिया और जबरदस्ती पंलग में सुलाकर पीड़िता के कपड़े उतार दिया और कुकर्म किया पीड़िता के मना करने पर नहीं माना पीड़िता अपने पिता और बहन को बताऊंगी बोली तो आरोपी द्वारा अगर किसी को बतायेगी तो जान से मार दुंगा कर पीड़िता को धमकी दिया था जिस कारण पीड़िता द्वारा डर के कारण अपने घर में किसी को नहीं बताई थी जो दिनांक- 18.09.2022 को पीड़िता के तबियत खराब होने पर परिजन द्वारा डॉ0 से जांच कराने पर गर्भवती होना पता चला तब पीड़िता द्वारा यह बात अपने पिता को बताई तब पीड़िता के पिता के लिखित रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र0- 393/2022 धारा- 376, 450, 506 भादवि0 4, 5 (ञ) (ii), 6 पॉक्सो एक्ट कायम कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अति पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री के0के0 पटेल के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी महोदय श्री राम अवतार धु्रव एवं चौकी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर पता तलाश कर आज दिनांक- 22.09.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

जिले में चिटफण्ड कंपनी के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन निवेशकों को उनकी राशि दिलाई जा रही वापस दो दिनों में सहारा इंडिया के 312 निवेशकों को 15 लाख 96 हजार 522 रूपए की राशि की गई वापस


राजनांदगांव 21 सितम्बर 2022। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप जिले में चिटफण्ड कंपनी के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए निवेशकों को उनकी राशि वापस दिलाई जा रही है। चिटफण्ड की राशि वापस मिलने पर निवेशकों में हर्ष व्याप्त है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में पिछले दो दिनों में सहारा इंडिया के 312 निवेशकों को 15 लाख 96 हजार 522 रूपए की राशि वापस की गई है। जिसमें राजनांदगांव तहसील अंतर्गत 20 सितम्बर को 72 निवेशकों के 4 लाख 81 हजार 301 रूपए एवं 21 सितम्बर को 33 निवेशकों के 1 लाख 93 हजार 407 रूपए वापस किए गए है। इस तरह पिछले दो दिनों में 105 निवेशकों को 6 लाख 74 हजार 708 रूपए की राशि वापस की गई है। 

इसी प्रकार छुरिया तहसील अंतर्गत 20 सितम्बर को 48 निवेशकों के 1 लाख 74 हजार 601 रूपए एवं 21 सितम्बर को 53 निवेशकों के 2 लाख 93 हजार 418 रूपए वापस किए गए हैं। इस तरह पिछले दो दिनों में 101 निवेशकों को 4 लाख 68 हजार 19 रूपए की राशि वापस की गई है। डोंगरगढ़ तहसील अंतर्गत 20 सितम्बर को 89 निवेशकों को 3 लाख 95 हजार 835 रूपए एवं 21 सितम्बर को 17 निवेशकों को 57 हजार 960 रूपए वापस किए गए हैं। इस तरह पिछले दो दिनों में 106 निवेशकों को 4 लाख 53 हजार 795 रूपए की राशि वापस की गई है। राजनांदगांव तहसील अंतर्गत 22 सितम्बर को 357 निवेशकों तथा छुरिया एवं डोंगरगढ़ तहसील के 100-100 निवेशकों को राशि वापस की जाएगी।

छह लाख रुपए के इनामी नक्सली महिला पुरुष ने किया आत्मसमर्पण लाल आतंक छोड़ दिखाई संविधान में आस्था


राजनादगांव जिले से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में 6 लाख के दो इनामी नक्सलियों ने समर्पण कर दिया। गढ़ चिरौली पुलिस के सामने समर्पण करने वाले नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है। गढ़ चिरौली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सली अनिल उर्फ रामसाय कुजूर और महिला नक्सली रौशनी पल्लो ने लाल आतंकको छोड़ सामाजिक जीवन जीने की इच्छा रखते हुए समर्पण कर दिया। सरकार ने अनिल पर चार लाख रुपए और रौशनी पर दो लाख रुपयों का इनाम घोषित कर रखा था।गढ़ चिरौली जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने बताया की समर्पित नक्सली अनिल गढ़ चिरौली जिले के ऐटा पल्ली क्षेत्र का निवासी है और रौशनी छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली है दोनो साल 2009 में नक्सल संगठन में शामिल हुए थे।उन्होंने बताया की दोनो ही कई मुठभेड़ों और वारदातो में शामिल रहे है इनके खिलाफ जिले के थानों में मामले दर्ज है।लेकिन अब सामाजिक जीवन जीने की इच्छा से इन दोनो ने नक्सल संगठन को त्याग कर समर्पण किया है तो दोनो को राज्य और केंद्र सरकार की समर्पण नीतियों का लाभ दिया जाएगा।


बुधवार, 21 सितंबर 2022

डोंगरगढ़ एसडीओपी का हुआ तबादला प्रभात पटेल सारंगगढ़ एसडीओपी होंगे नए डोंगरगढ़ एसडीओपी

राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं। सरकार ने एएसपी और डीएसपी वर्ग के 39 अफसरों का तबादला करते हुए नवीन पदस्थापना जारी की है।
जिसमे डोंगरगढ़ एसडीओपी कृष्णा पटेल को धमतरी जिला स्थानांतरित किया गया है वही सारंगगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल को डोंगरगढ़ की जिम्मेदारी मिली हैं, देखे कौन कहां संभालेंगे नई जिम्मेदारी ...

डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आए अधिकारी स्थानीय नागरिक भी पहुंचे अपनी समस्या लेकर






--डोंगरगढ़ धर्मनगरी में आज देर शाम भारत सरकार रेल मंत्रालय की 4 सदस्यीय टीम औऱ नागपुर मंडल के एड़ीआरएम एवं वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक ,सहायक वाणिज्य प्रबंधक, मुख्य  वाणिज्य निरीक्षक नागपुर मंडल आदि के साथ डोंगरगढ  रेलवे प्लेटफार्म का निरीक्षण किया स्थानीय लोगो ने रेलवे से हो रही समस्या के लिए ज्ञापन सौंपा--
----भारत सरकार रेल मंत्रालय नई दिल्ली से यात्री सुविधा समिति के 4 सदस्य टीम आज डोंगरगढ़ पहुच कर मां बम्लेश्वरी मंदिर में माता के दर्शन के पश्चात उन्होंने रेल्वे प्लेटफार्म तथा रेल्वे परिसर का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं के संबंध में रेल्वे अफसरों से जानकारी ली औऱ  रेल्वे के अफसरों को निर्देशित किया वही स्थानीय लोगो से रेल सुविधा के बारे में जानकारी ली यात्रियों को होने वाली असुविधाओं के संबंध में स्थानीय लोगो ने ज्ञापन सौंपकर मांग की--- 

मांग औऱ शिकायत को उन्होंने अच्छे से सुना और  डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन पर दैनिक यात्रियों एवं दर्शनार्थियों  की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनसे  जो लोकल एवं एक्सप्रेस गाड़ियां बन्द कर दी गई थी उन्हें पुनः प्रतिदिन परिचालन का आग्रह किया - रेल्वे बोर्ड भारत सरकार की समिति ने रेल्वे बोर्ड में जल्द ही स्थानीय समस्या को रखकर जल्द ही उनका निराकरण का आश्वासन दिया। वही इस दौरान छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, पर्यटन सूचना केंद्र में प्रेस वार्ता के पश्चात पी वी एल श्रीनिवास श्रीमति आरती सहारे  के द्वारा यात्री सुविधा समिति के सदस्यों को छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थलों की जानकारी सहित किट बैग देकर सम्मानित किया ---

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन पर अगामी नवरात्रि, दशहरा, दिपावली त्यौहार के पूर्व भीड़-भाड़ को देखते हुये पुलिस ने चलाया बैंक चेकिंग अभियान

 
दिनांक 21.09.2022 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन में अगामी नवरात्रि, दशहरा, दिपावली त्यौहार के पूर्व सुरक्षा के दृष्टिकोण से समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों के समस्त बैंकों एवं एटीएम को चेक करने हेतु निर्देशित किया गया। जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा दलबल के साथ बैंकों के आसपास एवं बैंकों के अंदर आंतरिक सुरक्षा एवं एटीएम को चेक किया गया। बैंकों के सुरक्षा के लिए लगाये गये उपकरण सी.सी.टी.व्ही कैमरे, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, डबल लॉक की स्थिति, लॉकर और सुरक्षा अलार्म आदि को बारीकि से चेक किया गया।
 
 चेकिंग के दौरान बैंकों में कई जगह सीसीटीव्ही एवं अलार्म सिस्टम खराब पाये गये जिसे सुधरवाने हेतु बैंकों के प्रबंधकों को कहा गया साथ ही बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर उपस्थि संदिग्ध व्यक्तियों की भी चेकिंग की गई।

पुलिस चौकी तुमड़ी बोड़ पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर दिनांक रेड कार्यवाही कर चौकी क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से 04 प्रकरण सट्टा की कार्यवाही की गई ।


अप. क्र. 523/22 धारा 4 क जुवा एक्ट में आरोपी नेम सिंह मारकंडे पिता हरिचंद मारकंडे उम्र 43 वर्ष सा. ग्राम हरदी चौकी तुमड़ी बोड़ राजनांदगांव से 1 नग सट्टा पट्टी, 1 नीला डाट पेन नगदी 420/रू जप्त किया गया ।

अप. क्र. 524/22 धारा 4 क जुवा एक्ट में आरोपी अशोक कुमार गंधर्व पिता खूबू दास गंधर्व उम्र 49 वर्ष सा. ग्राम तुमड़ी बोड़ राजनांदगांव से 1 नग सट्टा पट्टी, 1 नीला डाट पेन नगदी 420/रू जप्त किया गया ।

अप. क्र. 525/22 धारा 4 क जुवा एक्ट में आरोपी जितेंद्र नेताम पिता शिव नेताम उम्र 28 वर्ष सा. बसंतपुर राजनांदगांव से 1 नग सट्टा पट्टी, 1 नीला डाट पेन नगदी 500/रू जप्त किया गया ।

अप. क्र. 526/22 धारा 4 क जुवा एक्ट में आरोपी कुंदन साहू पिता गुहरी राम साहू उम्र 31 वर्ष सा. ग्राम बोडेला चौकी तुमड़ी बोड़ राजनांदगांव से 1 नग सट्टा पट्टी, 1 नीला डाट पेन नगदी 310/रू जप्त किया गया । अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है ।

नाबालिग बालिका का अपहरण करने वाले आरोपी निजामाबाद से चढ़ा पुलिस के हत्थे ऑपरेशन मुस्कान के तहत आरोपी गिरफ्तार


श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ श्री के.के.पटेल, निरीक्षक श्री सुरेन्द्र स्वर्णकार थाना प्रभारी डोंगरगढ़ के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राधा बोरकर के नेतृत्व में पुलिस चौकी मोहारा में प्रार्थीया श्रीमति जानकी बाई पति किशुन राम वर्मा उम्र 45 साल निवासी मोहारा पुलिस चौकी मोहारा की दिनांक 02.02.22 को रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 01-02/02/2022 को इसकी नाबालिग पुत्री दरम्यानी रात्रि घर से बिना बताये कही चली गई है। कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 13/ 2022 कायम कर जांच पतासाजी में लिया गया एवं उच्चतम् न्यायालय के आदेशानुसार अपराध क्रमांक 96/2022 धारा 363 भादवि पंजीबंद कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अपहृत बालिका लांझी जिला बालाघाट एवं निजामाबाद में होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम गठित कर भेजा गया था, निजामाबाद से विकास एकुलकर उर्फ विक्की पिता सुनील एकुलकर उम्र 21 साल निवासी सिंघोला थाना लांझी जिला बालाघाट म.प्र. के कब्जे से अपहृता बालिका को दिनांक 20.09.22 को बरामद किया गया, अपहृता द्वारा पुंछताछ में दिनांक घटना को 01-02/02/22 के दरम्यानी रात विकास एकुलकर द्वारा मुझे शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर लांझी एवं निजामाबाद ले जाकर अपने साथ रखकर लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा है बताया गया। प्रकरण में आरोपी विकास एकुलकर के विरूद्ध धारा 366,376 (2) (ढ) भादवि 4,5 (ठ).6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गयी, विवेचना पर आरोपी विकास एकुलकर पिता सुनील एकुलर उम्र 21 साल निवासी सिंघोला थाना लांझी जिला बालाघाट (म.प्र) के विरूद्ध अपराध सबुत पाने से दिनांक 21.09.22 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय डोंगरगढ़ के समक्ष पेश किया गया, आरोपी को न्यायालय से न्याययिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक राधा बोरकर, सउनि रेखलाल भलावे, प्र०आर० 659 सियाराम धुर्वे, आर0क्र0 1258 परमानंद बोगा, आर० क० 1255 शिवलाल वर्मा की भूमिका सराहनीय रही।

शाम एक घंटे मूसलाधार वर्षा से शहर के गड्ढेनुमा मार्ग लबालब डोंगरगढ़ बना तालाब

डोंगरगढ (रवि दुबे) - शहर में दिन बुधवार को शाम हुए एक घंटा तेज मूसलाधार बारिश में शहर के विभिन्न मार्गो में गड्ढे होने के कारण पानी का भराव लबालब देखा गया जिससे शहरवासियों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मार्गो में पानी का भराव इतना अत्यधिक हो गया था कि शहर वासियों को अपने वाहन वापस मोड़कर दूसरे मार्गो का उपयोग करना पड़ रहा था जो दूसरे मार्ग भी उपयोगी हीन हैं

शहर के नागरिकों के लिए बमलेश्वरी मंदिर जाने का एकमात्र मुख्य मार्ग अंडर ब्रिज जहां बिना वर्षा के पानी का भराव अधिक मात्रा बना रहता है वर्षा होने पर वहां की स्थिति और ज्यादा खराब हो जाती है पानी के भराव के कारण आवागमन करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है अंडर ब्रिज समेत यह समस्या शहर के विभिन्न मार्गों में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण उत्पन्न हुई हैं जिसे शहर के नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी समेत जनप्रतिनिधियों द्वारा लंबे समय से नजर अंदाज किया जा रहा है जिससे शहर के आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है

चिचोला पुलिस की लगातार कार्यवाही अवैध रूप से शराब परिवहन करते एक और आरोपी गिरफ्तार आरोपी राजनैतिक एवं अधिकारियों से जान पहचान होने की धौंस दिखाकर दे रहे थे धमकी आरोपी अपने वाहन में राजनैतिक पद का नाम लिखकर कर रहे थे शराब परिवहन..

 
           वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा जिले में चलाये जा रहे नशा उन्मुलन अभियान के अन्तर्गत अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय महादेवा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री के0के0 पटेल के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी महोदय श्री राम अवतार धु्रव एवं चौकी प्रभारी चेतन चन्द्राकर के मार्ग दर्शन में चिचोला पुलिस स्टॉप द्वारा गस्त पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर सूचना पर आरोपी जयराम कुमार दुबे पिता स्व0 केशव प्रसाद दुबे उम्र 45 साल साकिन एल0आई0जी0 186 तिलक नगर जनता कॉलोनी गुड़यारी रायपुर थाना गुड़यारी जिला रायपुर(छ0ग0) को अवैध रूप वाहन इग्नीस कार क्रमांक- सीजी 04 एन0के0 5818 में भारी मात्रा में शराब परिवहन करते पकड़कर आरोपी से (01.) 04 बाटल देशी दारू मिठी साैंप प्रत्येक बाटल मे 750 एम.एल. कुल मात्रा 03 बल्क लीटर कीमती 1,160/- रूपये, (02.) 02 बाटल ओल्ड मंक एक्सएक्सएक्स रंभ प्रत्येक बाटल में 01 लीटर. कुल मात्रा 04 बलक लीटर कीमती 1,140/-रूपये (03.) 04 बाटल इम्पीरियल ब्लू व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक बाटल मे 01 लीटर. कुल मात्रा 04 बल्क लीटर कीमती 3,000/- रूपये (04.) 04 बाटल स्टेरलिंग रिजर्व बी.7 व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक बाटल में 01 लीटर. कुल मात्रा 04 बल्क लीटर कीमती 3,720/- रूपये (05.) वाहन इग्नीस कार क्रं. सी.जी. 04 एन.के. 5818 मय आर0सी0 बुक के कीमती 5,00,000/- रूपये कुल शराब की मात्रा- 13 लीटर शराब की किमती- 9280/-रू0 एवं जुमला किमती- 509280/-रू0 को जप्त किया गया है। आरोपी द्वारा जप्त वाहन के पिछे भाग कांच में जय सियाराम सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ भा.ज.पा. छ.ग. लिखा हुआ है जो कार्यवाही के दौरान अपना राजनैतिक एवं अधिकारियों का जान पहचान होने का धौंस दिखाकर देख लेने की धमकी दे रहे थे। जो आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र0- 391/2022 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

         उक्त कार्यवाही में सउनि विनोद कुमार वर्मा, प्र0आर0- 122 रोहित पडोटि, प्र0आर0- 370 दीपक सिंह राजपुत, आरक्षक- 1343 आशिष मानिकपुरी, आरक्षक 913 हेमन्त सुर्यवंशी का विशेष योगदान रहा।

मेला व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने ली सभी विभागों की बैठक,पुलिस रेल्वे पीडब्ल्यूडी शिक्षाविभाग सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी ,नागरिक और पत्रकार भी हुए शामिल

वैश्विक महामारी कोरोना की लंबी पाबंदियों के बाद इस नवरात्र पर सभी प्रकार की पाबंदी हट गई है,इस बार रिकॉर्ड भीड़ आने की संभावना को लेकर शासन प्रशासन के साथ मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट भी अलर्ट मोड़ पर दिखाई दे रहा है । इसी तैयारी को लेकर आज डोंगरगढ़ मंदिर परिसर में कलेक्टर सहित जिले के सभी अधिकारी और विभागों की बैठक आयोजित हुई,जिसमे स्थानीय जनप्रतिनिधि , ट्रस्टी और पत्रकार भी शामिल हुए।

 तीन साल बाद 26 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व पर मां बम्लेश्वरी मंदिर में लगने वाले मेले में इसबार किसी भी तरह की पाबंदी नहीं होगी, कोरोना के चलते पिछले नवरात्र पर्व पर पाबंदियों के साथ पर्व मनाया गया था,जिसके चलते भीड़ भी कम थी तथा व्यापार भी प्रभावित हुआ था,इस नवरात्र पर्व पर रिकॉर्ड भीड़ आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन तैयारी में जुटा है,मां बम्लेश्वरी मंदिर गर्भगृह में ऑटोमेटिक गणना मशीन लगाई गई है,जिससे आने वाले दर्शनार्थियों की गणना की जा सके,प्रशासन द्वारा 15 दिन पहले से तैयारी की जा रही है,दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए सभी विभाग कार्य में जुटे है,साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है,सुरक्षा के लिए मेले परिसर में 11 सौ जवानों की ड्यूटी लगाई गई है, सीसी टीवी कैमरे लगाए जा रहे है, मेले परिसर में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है,पदयात्री मार्ग तथा नेशनल हाईवे में पुलिस की पेट्रोलिंग जारी रहेगी, महाराष्ट्र से आने वाले दर्शनार्थियों की सेवा के लिए सेवा पंडाल लगाए जायेंगे।

डोंगरगढ विधुत विभाग का किया भाजपा युवा मोर्चा ने घेराव

 बार बार बिजली गुल होने से और बिजली बिल में बढ़ोतरी किए जाने से  नाराज बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज  विद्युत विभाग का किया घेराव -- शहर में मेंटेनेंस के नाम पर बार बार बिजली बंद रखा जाता है जिससे नाराज होकर बीजेपी के नेतृत्व में  शहरवासियों ने बिजली विभाग का घेराव  किया वही लोगो का कहना है कि शहर में बिजली बंद होने का कोई समय नहीं है और बार बार बिजली बंद कर दी जाती है। घंटो बिजली बंद रहती है अभी बरसात का समय है रात के समय बिजली बंद होने से ज्यादा परेशानीयो का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर आज डोंगरगढ भाजपा  युवा मोर्चा के द्वारा   विधुत विभाग के इंजीनियर को एक ज्ञापन सौप कर जल्द से जल्द व्यवस्था सुधार करने के लिए ज्ञापन सौपा गया है।

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

थाना मोहला पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही नाबालिंग को अपहरण कर यौन शौषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार 03 माह से था लगातार फरार आरोपी को गुड़गांव हरियाणा से किया गया गिरफ्तार

 
 
 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी थाना आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिंग लडकी दिनांक 15.06.2022 को दोपहर के समय पैसा निकालने रेगाकठेरा बैंक जा रही हूँ कहकर निकली थी जो वापस नही आई कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 19/22 कायम कर अपराध क्रमांक 75/22 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । बालिका संबंधी अपराध को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अक्षय कुमार मोहला मानपुर चौकी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश कुमार , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक आर्शिवाद राहटगांवकर के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर अपहृता की पतासाजी हेतु लगाया गया था । पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी पीड़िता को भगा के गुडगांव ले गया है कि सूचना पर sp महोदय के निर्देश पर तत्काल टीम हरियाणा के लिए रवाना की गई । जहां घेराबंदी कर आरोपी अजय कुमार दिवाकर को पकड़ा गया एवं पीड़िता को उससे सुरक्षित बरामद किया गया। पूछताछ पर आरोपी ने अपराध कबूल किया । आरोपी अजय कुमार दिवाकर पिता अनिल कुमार दिवाकर उम्र 23 साल साकिन जिगना थाना मंगलपुर जिला कानपुर ( यू.पी. ) द्वारा पीड़िता को बहला फुसलाकर , शादी का प्रलोभन देकर भगाकर जबरदस्ती लगातार शारीरिक शोषण करना पाये जाने पर प्रकरण में धारा 366,376,376 , ( 2 ) ( n ) भादवि , लैंगिक अपराधों से संबंधित बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 4 , 6 जोड़ी गई और गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । आरोपी को पकड़ने में सउनि अरविंद सिंह यादव , आरक्षक क्रमांक 392 तुमेन्द्र रात्रे , महिला आरक्षक क्रमांक 1404 सुनिता ठाकुर का विशेष योगदान रहा ।

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा जिला विभाजन के बाद क्राईम मीटिंग लेकर लंबित मामलों कि बारीकी से की गई समीक्षा



 
अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु दिए सख्त निर्देश।* 

गुण्डा बदमाशों का हिस्ट्रीशीट खोलने एवं ज्यादा से ज्यादा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारियों को दिया सख्त निर्देश।* 

समंस/वारंट एवं स्थाई वारंट तामिली करने पर विशेष जोर दिया गया।* 

लंबित मामलों का जल्द से जल्द निकाल करने हेतु दी हिदायत।* 

अगामी नवरात्रि, दशहरा एवं दीवाली पर्व के मद्देनजर कानून व्यवस्था ड्यूटी पर दिये निर्देश।* 

दिनांक 20.09.2022 को पुलिस अधिक्षक कार्यालय राजनांदगांव के सभागार में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों का क्राईम मीटिंग लिया गया, जिसमें लंबित अपराधों, लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज करने स्थायी वारंटीयों को जेल भेजने हेतु हिदायत दी गई साथ ही गुण्डा बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हिस्ट्रीशीट गुण्डा रजिस्टर में नाम दर्ज कर निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में चलित थाना/विजुअल पुलिसिंग के तहत आमजनों कि समस्याओं को सुनने और उसका त्वरित निराकरण हेतु सख्त निर्देश दिया गया ताकि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे। नशीले पदार्थ गांजा, ड्रग्स/नारकोटिक्स के मामलों पर कानूनी कार्यवाही करने के दिये आदेश। अपराधों की रोकथाम हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही और बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया साथ ही साथ अगामी नवरात्रि, दशहरा एवं दीवाली पर्व के मद्देनजर कानून व्यवस्था ड्यूटी पर रणनिति तैयार करने एवं यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु दिये आवश्यक दिशानिर्देश।
मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा, एस.डी.ओ.पी डोंगरगढ़ श्री कृष्णा पटेल, डीएसपी व्ही.डी नंद व जिला राजनांदगांव के समस्त थाना/चौकी प्रभारीगण (थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, बोरतलाव, छुरिया, बागनदी, गैंदाटोला, घुमका, एवं ओपी चिखली, चिचोला, तुमड़ीबोड़, मोहारा, सुरगी, जोब तथा रक्षित निरीक्षक राजनांदगांव, प्रभारी जीविशा) उपस्थित थे।

पटवारी से मारपीट शासकीय कार्य में बाधा आरोपी गिरफ्तार

 



डोंगरगढ़ में शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए पटवारी से मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम जामरी में हल्का पटवारी से मारपीट तथा शासकीय काम में बाधा डालने के आरोप में डोंगरगढ पुलिस ने गांव के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है---
 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर राजनांदगांव (भू अभिलेख शाखा ) के आदेश से ग्राम जामरी में हल्का पटवारी सुरेंद्र वर्मा के द्वारा शत प्रतिशत एवम त्रुटि रहित गिरदावरी कार्य समस्त ग्रामीणों की उपस्थिति में किया जा रहा था--भूमि नाप ( गिरदावरी)के दौरान गांव के अमर सिन्हा ने पटवारी सुरेंद्र वर्मा से विवाद किया तथा मारपीट कर शासकीय काम में बाधा डाली गई । पटवारी ने उसके साथ हुई मारपीट की शिकायत डोंगरगढ़ थाने में शिकायत की जिसके  आधार पर पुलिस ने आरोपी अमर सिन्हा पर ड्यूटी के समय शासकीय कर्मचारी से मारपीट,शासकीय कार्य में बाधा डालने का अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । 


पट्टे से वंचित नागरिकों ने किया धरना प्रदर्शनभाजपा ने दिया समर्थन, कहा शासन कर रही भेदभाव




_डोंगरगढ़ की असहाय गरीब, बेसहारा, नागरिकों के साथ पट्टा वितरण में शासन प्रशासन के द्वारा भेदभाव एवं घोर लापरवाही बरतने के विरोध में नागरिकों ने विधायक निवास के बाजू में धरना प्रदर्शन किया और सभी पात्र हितग्राहियों को पट्टा प्रदान करने की मांग की।

आपको बता दें कि धरना प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा सहित भाजपा के अन्य पार्षद भी नागरिकों को अपना समर्थन देने पहुंचे और शासन प्रशासन पर आरोप लगाया कि पट्टा वितरण में भेदभाव किया गया है आज तीन वर्ष पूरे होने के बाद सभी पात्र हितग्राहियों को पट्टा नही मिला है जिसके चलते वे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। 
  अमित छाबड़ा ने कहा कि नगर पालिका चुनाव में लाभ लेने के लिए पट्टा वितरण योजना लाकर गुमराह किया गया कुछ लोगों को ही पट्टा प्रदान किया गया उसके नगर पालिका में सत्ता आने के बाद पट्टा वितरण को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया आज तीन साल बाद भी लोग पट्टे के लिए भटक रहे हैं।


बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा के तहत की साफ सफाई




 


लोकेशन डोंगरगढ


देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीजेपी के कार्यकताओ के द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टुबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा दिवस मनाया जा रहा है इसी क्रम मे आज शहर भारतीय जनता पार्टी डोंगरगढ के अनुसूचित जाति मोर्चा एवम अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मंडल पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ ने शहर के सरकारी हॉस्पिटल में पहुच कर साफ सफाई कर स्वछ भारत अभियान के तहत पूरे हॉस्पिटल परिसर में साफ सफाई की और स्वक्षता का संदेश दिया ।