Pages

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

परशुराम प्राकट्य उत्सव पर कल ब्राह्मण समाज डोंगरगढ द्वारा होगा भव्य आयोजनसांसद संतोष पांडे और पूर्व कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा भी होंगे शामिल


       प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय केदार बाड़ी स्थित विप्र भवन में ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम प्राकट्य उत्सव 22 अप्रैल शनिवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर धूमधाम से मनाया जाएगा ।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सांसद संतोष पांडे और राजनांदगांव जिले के पूर्व कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा विषेश रूप से उपस्थित रहेंगे। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजकुमार द्विवेदी ने बताया कि 22 अप्रैल शनिवार को भगवान परशुराम प्राकट्य उत्सव के अवसर पर स्थानीय केदार बाड़ी स्थित विप्र भवन में भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के पश्चात अपराहन 3:00 बजे से समाज की महिला मंडल द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। तत्पश्चात विप्र भवन से ही अपराह्न 4:00 बजे बाइक रैली निकाली जाएगी। बाइक रैली का नगर भ्रमण करते हुए वापस विप्र भवन में समापन होगा। भगवान परशुराम की पूजा आरती पश्चात विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही समाज की महिला मंडल द्वारा कराई गई दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी लड़के लड़कियों व महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा एवं मेधावी छात्र छात्रों तथा आशीर्वादक वरिष्ठ जनों का सम्मान भी किया जावेगा। समाज के संरक्षक गण एवं अध्यक्ष राजकुमार द्विवेदी ने समाज के बंधुओं , माताओं बहनों से ज्यादा से ज्यादा उक्त कार्यक्रम में उपास्थित होने की अपील की है।

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफत्ता को विजिलेंस ने 4 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है.



पंजाब के बठिंडा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफत्ता को विजिलेंस ने 4 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है. कोटफत्ता बठिंडा के सर्किट हाउस पहुंचे थे. गांव घुद्दा की महिला सरपंच के पति से पंचायत का बिल पास करने के बदले विधायक के PA रेशम सिंह ने यह रिश्वत ली थी. विजिलेंस टीम ने दोनों को ट्रैप कर हिरासत में ले लिया. पैसे विधायक की गाड़ी से बरामद हुए हैं.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक गांव घुद्दा की सरपंच सीमा रानी के पंचायत के पैसे और ग्रांट फंसी हुई थी जिसको लेकर विधायक के PA रेशम सिंह ने उनसे 4 लाख की रिश्वत मांगी थी. नियम के मुताबिक ब्लॉक डेवलपमेंट पंचायत अफसर यह राशि रिलीज करता था, लेकिन विधायक के कथित दबाव की वजह से वह पैसे नहीं दे रहा था.

जानकारी के मुताबिक PA रेशम सिंह ने रिश्वत की रकम लेकर गाड़ी में रख ली. उस वक्त विधायक कोटफत्ता गाड़ी से उतरकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे. विजिलेंस ने DSP संदीप सिंह की अगुआई में यह कार्रवाई की. गिरफ्तारी के दौरान PA रेशम सिंह ने भागने की भी कोशिश की. हालांकि उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद विधायक को भी टीम ने हिरासत में ले लिया. दोनों को सर्किट हाउस में बैठाकर पूछताछ की जा रही है.