Pages

शनिवार, 31 मार्च 2012

फिल्म “राम बनाही जोड़ी ”


भाई अमित प्रधान “दलित साहित्य अकेडमी” की ओर से “डा.अंबेडकर समता अवार्ड ” लेते हुये

पोस्टर राम बनही जोड़ी

फिल्म “राम बनाही जोड़ी ”के पोस्टर विमोचन पर मैं ,फिल्म के PRO विनोद जी और प्रसिद्ध साहित्यकार एवं फोटोग्राफर श्री हेमंत खूटे जी
मित्रो फिल्म “राम बनाही जोड़ी” की शूटिंग पूर्ण हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन मेरे बड़े भाई एवं मेरे गुरु श्री अमित प्रधान जी ने किया है । इस फिल्म मे मैंने अमित जी को सहायक के रूप मे सहयोग देने के साथ अभिनय भी किया है , आशा है यह फिल्म आपको पसंद आएगी। इस फिल्म के निर्देशक भाई अमित प्रधान 36गढ़ फिल्म इंडस्ट्रीज के बड़े ही प्रसिद्ध संगीतकार हैं,जिनका एक जस गीत “आमा पान के पतरी” आज लगभग दस वर्षो से कनाडा के हर दशहरा उत्सव बजाया जा रहा है यह 36गढ़ का पहला गीत है जो विदेश मे बजाया जाता है।अभी हाल ही मे प्रधान जी को 36गढ़ दलित साहित्य अकेडमी की ओर से डॉ.अंबेडकर समता अवार्ड से नवाजा गया है । फिल्म “राम बनाही जोड़ी” की खास बात यह है की इस फिल्म का मुख्य अभिनेता एक दो फिट का युवक है मतलब यह भारत की पहली फिल्म होगी जिसमे एक बऊना भाई हीरो है।एक फिल्म कमल हसन साहब ने भी नाटे हीरो को लेकर बनाई थी पर उन्होने उस फिल्म मे नाटे होने का अभिनय किया था वे नाटे थे नहीं । बहरहाल फिल्म राम बनाही जोड़ी बनकर तैयार है कड़ी धूप और कड़ाके की ठंढ मे की गई मेहनत आपको फिल्म की जबर्दस्त सिनेमेटोग्राफी,जोरदार कहानी,जानदार संगीत और उमदा अभिनय के रूप मे देखने को मिलेगी । फिल्म के D O P भाई संतोष सिन्हा जी हैं ।संतोष जी ने फिल्म ट्रेनिग इन्सिट्यूट पुणे से सिनेमेटोग्राफी की परिक्छा फस्ट क्लास मे पास की है और इनके अपने काम के प्रति समर्पण को देख कर सभी इनकी प्रशंसा करते थकते नहीं हैं । फिल्म का संगीत अमित प्रधान का है । मुख्य अभिनेता दूज पटेल जी है अभिनेत्री रीमा सिंग जी है और फिल्म मे खलनायक की भूमिका भाई संतोष सारथी जी ने निभाई है ।                   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें